मारूति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान स्विफ्ट डिजायर को नए अंदाज में मंगलवार (16 मई) को लॉन्च कर दिया है। इस कार को अब “स्विफ्ट डिजायर” नहीं बल्कि “डिजायर” के नाम से जाना जाएगा। इस कार के लगभग 14 तरह के अलग-अलग वेरिएंट्स को लॉन्च किया गया है, जिनमें कुछ मामूली तो कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि उसने इस कार में कई स्पेशल फीचर्स दिए हैं। तो आइए जानते हैं क्या खास है नई “डिजायर” में।

इंजन- कार के इंजन में कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें स्विफ्ट डिजायर का इंजन दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर K-सीरीज का 4-pot पेट्रोल इंजन होगा। जो 82 bhp की ताकत और 113 Nm का टॉर्क देगा। वहीं डीजल वेरिएंट की बात करें तो उसमें 1.3-लीटर का DDiS इंजन है। यह 74 bhp की ताकत और 190 Nm का टॉर्क देगा। दोनों की वेरिएंट 5 स्पीड ट्रांस्मिशन से जुड़े होंगे। वहीं कार में जहां मैनुअल ट्रांस्मिशन हैं, वहीं इसके अलग-अलग वेरिएंट्स को ऑटोमैटिक ट्रांस्मिशन फीचर के साथ भी दिया गया है। वहीं खास बात यह है कि इंजन ARAI द्वारा सर्टिफाइड है। कंपनी के दावे के मुताबिक पेट्रोल वेरिएंट 22 kmpl की माइलेज और डीजल वेरिएंट 28.48 kmpl की माइलेज देगा।

(Video Source: Youtube/Maruti Suzuki Dzire)

सेफ्टी फीचर्स- कार के अलग-अलग वेरिएंट्स में कुछ बेसिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इनमें ABS ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल एयरबैग्स, सीट बेल्ट वार्निंग, चाबी छूटने की वार्निंग, डोर लॉक वार्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं ऊचे वेरिएंट्स में स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, IRVM, जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा कार में
LED DRLs, LED लैंप्स दिए गए हैं। कुछ वेरिएंट्स में 15-इंच डायमंड कट एलॉए व्हील्स भी दिए गए हैं।

कीमत- कार के लगभग 14 वेरिएंट्स हैं जिनकी दाम भी अलग-अलग हैं जो इस प्रकार हैं।

पेट्रोल वेरिएंट
LXi- 5.45 लाख रुपये
VXi- 6.29 लाख रुपये
VXi AGS- Rs 6.76 लाख रुपये
ZXi- 7.05 लाख रुपये
ZXi AGS- 7.52 लाख रुपये
ZXi+ – 7.94 लाख रुपये
ZXi+ AGS- 8.41 लाख रुपये

डीजल वेरिएंट्स
LDi- 6.45 लाख रुपये
VDi- 7.29 लाख रुपये
VDi AGS- 7.76 लाख रुपये
ZDi- 8.05 लाख रुपये
ZDi AGS- 8.52 लाख रुपये
ZDi+ – 8.94 लाख रुपये
ZDi+ AGS- 9.41 लाख रुपये