सोशल मीडिया में एक सफेद रंग की शानदार वैनिटी वैन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह वैनिटी वैन देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की है। इसकी कीमत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस वैनिटी वैन से जुड़े अलग-अलग वीडियो को यूट्यूब पर अब तक करीब 1 करोड़ लोग देख चुके हैं। हाल ही में इससे जुड़ा एक वीडियो यूट्यूब पर आया था जिसके बाद यह ट्रेंड करने लगा। आइये हम आपको इस वैन की क्या खासियतों के बारे में बताते हैं। वैन के अंदर दो लग्जरी बेडरूम बनाए गए हैं। एक बेडरूम में बेड के साथ-साथ सोफा भी लगाया गया है। वहीं एक बेडरूम में केवल बेड ही है। एंटरटेनमेंट के लिए इसमें 40 इंच का इंटरनेट सुविधा से लैस स्मार्ट टीवी लगाया गया है।
वैन के बारे में आ रही खबरों के मुताबिक वैनिटी वैन का एयर कंडीशनिंग सिस्टम (एसी) इतना तगड़ा है कि यह वैन को सिर्फ 22 सेकेंड में ठंडा कर सकता है। अगर चलते-चलते कोई मीटिंग करनी है या कुछ डिस्कसन करना है तो इस काम के लिए इसमें एक छोटा सा ऐसा रूम भी बनाया गया है। इस वैनिटी वैन की छत पर जाने की भी सुविधा है, और वहां पर बैठ कर आराम करने की भी सुविधा है। अगर बारिश के दौरान वैन की छत पर जाकर बैठना हो तो उसके लिए भी सुविधा दी गई है। वैन की छत पर बैठने की ऐसी जगह बनाई गई है जहां बैठकर हल्की बारिश में भीगेंगे नहीं। कभी अगर छोटी-मोटी पार्टी करनी हो , तो उसके लिए टॉप फ्लोर पर स्काई लाउंज भी बना हुआ है।
वैन में सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। यह वैनिटी वैन पूरी तरह से फायर प्रूफ और बुलेट प्रूफ है। इस वैन पर आग और गोली का कोई असर नहीं होगा। वैन में वीडियो सर्विलांस और जीपीएस की सुविधा भी दी गई है। वैन में एक फायर प्रूफ किचन सिस्टम के साथ एक फ्रिज भी दिया गया है। ऐसी खबरें हैं कि इस वैन का स्टीयरिंग सिस्टम पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक है। खबरों के मुताबिक इस वैन के रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ में 1.82 करोड़ रुपये की फीस जमा की गई थी। यह वैन मुकेश अंबानी की है इसकी कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस वैनिटी वैन से जुड़ा वीडियो 2105 में सामने आया था।

