देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख कारों के दाम बढ़ा दिए हैं जिसमें ये बढ़ोतरी 1.8 फीसदी की गई है। कंपनी की तरफ से कारों की कीमत में बढ़ोतरी का कारण कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी होने को बताया है। टाटा की कारों पर ये बढ़ी हुई कीमतें 8 मई 2021 से लागू हो जाएंगी।
आप टाटा मोटर्स की कार खरीदना पुराने रेट पर ही खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 7 मई तक का मौका है। टाटा ने कहा है कि जो कस्टमर 7 मई तक कारों की बुकिंग करवा लेते हैं उनको कार पुरानी कीमत पर ही मिलेगी।
अगर आप टाटा की महंगी होती कारों के बीच अपना बजट नहीं बना पा रहे तो हम आपको बताने जा रहे हैं टाटा की वो तीन कार जिनको आप अपने बजट यानी 6 लाख रुपये के अंदर घर ला सकते हैं बिना ज्यादा दाम दिए।
ये हैं टाटा मोटर्स की वो तीन कार जिनको आप बजट में खरीद सकते हैं।
1. Tata Tigor: टाटा की इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें तीन सिलेंडर वाला 1199 सीसी का इंजन है जो 84.48 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार का डिजाइन आकर्षक है और सभी लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। इस कार को आप 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
2. Tata Tiago: 6 लाख के बजट में आने वाली टाटा की दूसरी कार है टियागो जिसको पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इस कार में 1199 सीसी का इंजन है जो ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।
कंपनी के मुताबिक टियागो कार एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 23.84 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत है 4.85 लाख रुपये।
3. Tata Altroz: बजट में आने वाली टाटा की तीसरी कार है अल्ट्रोज। कंपनी ने इस कार के 6 वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। हैचबैक सेगमेंट की इस कार में टाटा ने तमाम तरह के प्रीमियम और लेटेस्ट फीचर्स दिए हैं। टाटा की इस कार की शुरुआती कीमत 5.69 लाख रुपये है।

