देश का सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने निवेशकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक की सावधि जमा (फिक्स डिपॉजिट) पर ब्याज दर में वृद्धि किया है। एसबीआई की ओर से 0.40 से 0.90 प्रतिशत तक की बढ़ाई गई दरें 10 मई 2022 से प्रभावी मानी जाएंगी। यह बढ़ोतरी ऐसे समय पर आई है, जब भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है।
जानें- क्या है एसबीआई की नई दरें
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 7 से 45 दिनों में परिपक्वता के लिए सावधि जमा पर 3.00 प्रतिशत की नियमित ब्याज अपरिवर्तित है। 46 से 179 दिनों में मैच्योर पर 3% की ब्याज दर दी जाती थी, लेकिन अब यह 3.5 प्रतिशत होगी, जो 50 आधार अंकों की वृद्धि होगी। 180 दिन से 210 दिन में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 3.1 फीसदी से 3.5 फीसदी कर दी गई है।
एक साल पर कितना मिलेगा ब्याज
वहीं 211 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर एक वर्ष से कम समय में ब्याज दर 45 आधार अंक के साथ 3.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.75 प्रतिशत कर दी गई है। SBI ने एक साल में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर को 3.6 फीसदी से बढ़ाकर 4% कर दिया है, जो 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी है।
10 साल के लिए कितना ब्याज
दो साल से तीन साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं पर, बैंक अब 4.25 प्रतिशत की दर देगी, जो पहले 3.6 प्रतिशत थी। बैंक ने आम जनता के लिए 3 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 5 साल से कम और 5 साल और 10 साल तक की ब्याज दर को क्रमश: 3.6 फीसदी से बढ़ाकर 4.5 फीसदी कर दिया है।
इन बैंकों ने भी बढ़ाया है फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज
भारतीय स्टेट बैंक से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने कस्टमर्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। आइए जानते हैं 11 मई 2022 तक अपडेट हुए सावधि जमा पर 2 करोड़ या उससे अधिक के निवेश पर 7 दिन से 10 साल के बीच ब्याज दर दिया जा रहा है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा 2.80% से 5.35% तक की दर दे रहा है।
- HDFC बैंक की ओर से 2.50% से 5.60% तक का ब्याज
- बैंक ऑफ इंडिया 2.85% से 5.05% तक का इंटरेस्ट रेट
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से 2.90% से 5.25% तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
- कैनरा बैंक निवेशकों को 2.90% से 5.50% तक का ब्याज दे रहा है।
- IDFC बैंक की ओर से 2.50% से 6.00% तक का ब्याज दे रहा है।
- एक्सिस बैंक ग्राहकों को 2.50% से 5.75% तक का ब्याज ऑफर करता है।
- Yes बैंक निवेशकों को 3.25% से 6.25% तक का ब्याज देता है।
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 2.75% से 5.15% तक का ब्याज दिया जा रहा है।