NEET Result 2018, CBSE NEET UG Result 2018, http://www.cbseneet.nic.in: सीबीएसई NEET Result 2018, NEET 2018 Result, CBSE NEET Result 2018, 2018 CBSE NEET Result आज (4 जून) जारी कर दिया है। NEET 2018 Result कैंडिडेट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सेक्रेटरी अनिल स्वरूप ने ट्वीट करके बताया था कि रिजल्ट आज (4 जून) को जारी किया जाएगा। CBSE, NEET UG का एग्जाम MBBS और BDS के लिए आयोजित करता है। यह एग्जाम नेशनल लेवल पर आयोजित कराया जाता है। इसमें AIIMS, JIPMER को छोड़कर बाकी सभी संस्थानों में मेडिकल और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए NEET का स्कोर मान्य होता है।
ऐसे करें NEET 2018 Result चेक: NEET 2018 Result देखने के लिए सबसे पहले cbseresults.nic.in या cbseneet.nic.in पर लॉगिन करें। अब यहां होम पेज पर NEET 2018 Result देखने के लिए लिंक दिखाई दे रहा होगा। अब इस लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब नए पेज पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि आदि जरूरी डिटेल्स डाल दें। डिटेल्स डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
NEET Result 2018, CBSE NEET UG Result 2018 LIVE UPDATES


NEET UG 2018 में कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। कल्पना कुमारी के फिजिक्स में 180 में से 171 नंबर आए हैं। केमिस्ट्री में 180 में से 160 नंबर आए हैं। वहीं बायोलॉजी में 360 में से 360 नंबर आए हैं। इस तरह 720 में से कल्पना के 691 नंबर आए हैं।
UR: 50th percentile (691 - 119)
OBC: 40th percentile (118 - 96)
SC: 40th percentile (118 - 96)
ST: 40th percentile (118 - 96)
UR-PH: 45th percentile (118 - 107)
OBC-PH: 40th percentile (106 - 96)
SC-PH: 40th percentile (106 - 96)
ST-PH: 40th percentile (106-96)
पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए 13,26,725 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा का आयोजन 136 शहरों के 2255 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। वहीं इन उम्मीदवारों में 5,80,648 पुरुष उम्मीदवार और 7,46,076 महिला उम्मीदवार शामिल थे। वहीं एक ट्रांसजेंडर ने भी नीट परीक्षा में हिस्सा लिया था।
NEET 2018 के नतीजे अपने तय समय से पहले ही जारी कर दिए गए है। सेक्रेटरी अनिल स्वरूप ने ट्वीट करके बताया था कि रिजल्ट आज (4 जून) को दिन में 2 बजे जारी किया जाएगा, लेकिन रिजल्ट करीब साढ़े 12 बजे ही जारी कर दिया गया।
नीट की परीक्षा मेडिकल व डेन्टल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा AIIMS और JIPMER पुदुचेरी जैसे चुनिंदा संस्थानों को छोड़कर देश के सभी मेडिकल संस्थानों में MBBS/BDS कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए आयोजित की जाती है।
सीबीएसई की नीट की परीक्षा में उम्मीदवार को हल्के कलर की हाफ बाजू की कमीज/शर्ट पहनकर आनी थी। उम्मीदवारों के कपड़ों में बड़े बटन, बैज या कोई फूल नहीं लगे होने चाहिए थे। उम्मीदवारों से कहा गया था कि वह परीक्षा केंद्र में जूते न पहन कर आए। जूते की जगह वह स्लीपर पहनकर आ सकते हैं। लड़कियां कंगन, अंगूठी, झुमका, कान के बुंदे, पिन, चेन, हार, बैज और ब्रोच पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं ले सकतीं थी।
सीबीएसई द्वारा जारी कड़े नियमों औऱ ड्रेस कोड के अनुसार, परीक्षा सेंटर के अंदर जूलरी, जूते, बेल्ट, नोजपिन, हेयर क्लिप, रूमाल, पेन-पेंसिल आदि लेकर जाने की सख्त मनाही थी।
नीट की परीक्षा 11 भाषाओं में आयोजित की गई थी। एग्जाम के बाद सीबीएसई ने 24 मई को आंसर शीट भी जारी की थी। रिजल्ट जानने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाना होगा।
NEET UG Result 2018 जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट cbseneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। ज्यादा ट्रेफिक की वजह से वेबसाइट खुलने में दिक्कत कर रही है। इसलिए कैंडिडेट्स cbseresults.nic.in भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस साल फिर NEET के कुछ परीक्षा केंद्र खबरों में थे। इस साल इनविजिलेटर्स द्वारा सख्त उपायों को लेकर ऐसा हुआ। एक महिला उम्मीदवार ने शिकायत की कि सुरक्षा जांच के दौरान उसे अपने अंडर गारमेंट्स उतारने के लिए मजबूर किया था।
सीबीएसई ने पहले एनईईटी यूजी 2018 की ओएमआर सीट्स और उत्तर कुंजी को cbseneet.nic.in पर प्रदर्शित किया था। सीबीएसई ने प्रति जवाब चेक कराने के लिए 1000 रुपए नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस का मौका दिया था।