Maharashtra Board MSBSHSE HSC 12th Result 2019: Maharashtra Board, महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दिन में 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी करेगा। एक बार रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होने के बाद ऑनलाइन कर दिया जाएगा। मतलब बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट दोपहर 1 बजे से चेक कर पाएंगे। एमएसबीएसएचएसई 12वीं परीक्षा के लिए 14.9 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। पिछली बार MSBSHSE HSC रिजल्ट 88.41 फीसदी रहा था। पिछली बार परीक्षा में 14,18,645 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार 236 ट्रांसजेंडर्स ने आधिकारिक तौर पर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।

Maharashtra Board HSC Result 2019 @Mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com: Check Here

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.maharashtraeducation.com, mahresult.nic.in और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स के पास SMS से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन होगा। इसके लिए अपने फोन से MHHSC टाइप करके एक स्पेस देना है, इसके बाद अपना सीट नंबर टाइप करके 57766 पर भेज देना है।

Maharashtraeducation.com, Maharashtra Board HSC 12th Result 2019: Check here

Live Blog

Mahresult.nic.in, Maharashtra Board HSC 12th Result 2019:

14:40 (IST)28 May 2019
रिजल्‍ट चेक करने के लिए विजिट करें ये वेबसाइट

छात्र वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.maharashtra.gov.in तथा hscresult.mkcl.org पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।

14:08 (IST)28 May 2019
SMS से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

12th result 2019 महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स examresults.net या Indiaresults.com पर भी board result 2019 देख सकते हैं। SMS के जरिए भी रिजल्ट मिल सकता है।

13:55 (IST)28 May 2019
कोंकण जोन सबसे बेस्ट

जोन आधारित नतीजों में कोंकण जोन 93.23% पास प्रतिशत के साथ अव्वल रहा। दूसरे नंबर पर पुणे, कोल्हापुर, अमरावती और औरंगाबाद जोन है. इन शहरों में 87% छात्र पास हुए हैं।तीसरे नंबर पर लातूर 86% पर है। वहीं नासिक 84%स्टूडेंट पास प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहा।

13:26 (IST)28 May 2019
स्टूडेंट्स के लिए रखे गए थे काउंसलर

साथ ही, छात्रों को परीक्षा के तनाव और अंतिम समय के प्रश्नों से निपटने में मदद करने के लिए, मुंबई मंडल ने हेल्पलाइन नंबरों की एक सूची जारी की, जहां रोजाना सुबह 9 से शाम 7 बजे तक छात्रों के सवालों के जवाब के लिए काउंसलर की नियुक्ति की गई थी।

13:20 (IST)28 May 2019
Mahresult.nic.in, Maharashtra Board HSC 12th Result 2019 LIVE Updates: इस साल कैसा रहा रिजल्ट

इस साल फिर से पास प्रतिशत 88.81 प्रतिशत के मुकाबले 85.88 फीसदी के साथ लगभग तीन प्रतिशत कम हो गया है। जिलों में नागपुर ने सबसे खराब प्रदर्शन किया जबकि कोंकण ने 93.30 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इस साल भी 90.25 प्रतिशत लड़कियों ने जबकि 82.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

12:49 (IST)28 May 2019
MSBSHSE Maharashtra HSC Result 2019: यूं कर सकेंगे चेक

1) mahresult.nic.in पर जाएं।
2) HSC Examination Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
3) अपना रोल नंबर डालें और साथ ही माता का नाम लिखें।
4) view result के लिंक पर क्लिक करें।
5) आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।