Mumbai University TYBCOM Result 2017, MU TYBCOM 5th 6th Sem Result 2018: मुंबई यूनिवर्सिटी ने तीन साल के एकीकृत बैचलर्स ऑफ कॉमर्स (टीआईबीसीओएम) सेमेस्टर 5 और सेमेस्टर 6 (75:25) सीबीएसजीएस परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षाएं दी थीं वो यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट- mu.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मुंबई यूनिवर्सिटी ने 205 से ज्यादा रिजल्ट जारी किए हैं। इसकी वजह से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट थोड़ी स्लो चल रही है।

पिछले साल 79,823 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इनमें 65,992 स्टूडेंट्स छठे सेमेस्टर के थे और 13,831 स्टू़डेंट पांचवे सेमेस्टर के थे। पांचवें सेमेस्टर में 60.92 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। वहीं छठे सेमेस्टर में 65.56 फीसदी स्टूडेट पास हुए हैं।

मुंबई यूनिवर्सिटी के बीकॉम 6th और 5th सेमेस्टर का रिजल्ट ऐसे देखें – सबसे पहले मुंबई यूनिवर्सिटी की वेबसाइट mu.ac.in पर जाएं। जब होम पेज पर पहुंच जाएं तो वहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सेमेस्टर के रिजल्ट के लिंक आ जाएंगे। अब अपने सेमेस्टर के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।  यहां जरूरी डिटेल्स जैसे नाम, रोल नंबर और जन्मतिथि आदि जो भी डिटेल्स मांगे डाल दें। डिटेल्स डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। आपकी डिटेल्स सही होने पर आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। यहां से आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।