हरियाणा में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी यहां 40 विधानसभा सीटें जीतने में सफल रही थीं और कांग्रेस को 31 व जजपा को 10 सीटों से संतोष करना पड़ा था। चुनाव परिणाम के बाद मनोहर लाल खट्टर के नेृतत्व में बीजेपी और जजपा की गठबंधन सरकार का गठन हुआ था। इस सरकार में जजपा के दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने थे।