Loksabha Election 2019: पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे ने राज्य की पुलिस पर जनता से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पूर्व भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर चौबे ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ममता सरकार से त्रस्त हो चुका एक ड्राइवर अपनी पीड़ा को बयां कर रहा है।
वीडियो में टैम्पो चला रहा ड्राइवर रेड लाइट पर खड़ा है उनके टैम्पो से सटकर एक कार खड़ी है। वह कार में बैठे शख्स से बातचीत में अपनी पीड़ा को बयान कर रहा है। वहीं कार में पीछे बैठा शख्स इस बातचीत को कैमरे में कैद कर रहा है।
“ममता दीदी के पुलिस वाले हम गाङी वालों को रोक के 100- 200 रूपये मांगते है। पैसे दिये बिना जाने नही देते। इसलिए हम इस बार BJP को वोट डालेंगे और बीजेपी 20 से ज्यादा सीट बंगाल में जीतेगी”, एक ड्राइवर की पीङा।
सुनिए और शेयर कीजिए। pic.twitter.com/gCsF8OHeKH
— Chowkidar Kalyan Chaubey (@kalyanchaubey) May 1, 2019
वीडियो में ड्राइवर यह कहते हुए नजर आता है कि ‘पुलिस वाले हमारी गाड़ी को रोककर 100- 200 रूपये मांगते है। पैसे दिये बिना जाने नहीं देते। सबसे पहले वह हमसे दस्तावेज मांगते हैं अगर उसमें कुछ कमी नहीं मिलती तो फिर पूछा जाता है कि सामान क्या है। फिर हमसे 100 रुपए 200 रुपए ले लिए जाते हैं।’
चौबे ने इस वीडियो को सुनने और शेयर करने के लिए कहा है। बता दें कि राजनीति के मैदान में उतरे कल्याण चौबे का यह पहला चुनाव है। कृष्णानगर सीट पर 29 अप्रैल को मतदान हो चुका है। 2014 में हुए चुनाव में यहां से बीजेपी के चुलु बाबू (86) ने जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार पार्टी ने उनसे आधी उम्र के चौबे पर विश्वास जताया है।
पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान की व्यवस्था की गई है। बीजेपी को उम्मीद है कि वह इसबार राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी। तो वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भी ज्यादात्तर सीटों पर अपनी जीत का दावा कर रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

