Bharat Box Office Collection Day 13: फिल्म भारत ने दर्शकों को मन में एक खास जगह बना ली है। ऐसे में फिल्म हर दिन बेहतरीन कर दिखा रही है। हालांकि पहले हफ्ते के मुकाबले फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली बावजूद इसके सलमान खान की फिल्म अच्छा स्कोर कर रही है। अब तक फिल्म की टोटल कमाई हो चुकी है 197.66 करोड़ रुपए। यानी रविवार को फिल्म भारत ने 6.5 करोड़ नेट कमाए थे। वहीं सोमवार को फिल्म ने कमाए 2.75 करोड़ रुपए। भारत-पाकिस्तान मैच के चलते इस फिल्म की कमाई पर खासा असर देखने को मिला। नहीं तो अभी तक सलमान की फिल्म 200 करोड़ के पार पहुंच जाती। ऐसे में अब 18 जून को भी फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। सिर्फ दो करोड़ (appx.) कमाने की वजह से फिल्म 200 करोड़ की संख्या से अछूती रह गई।
सोमवार को फिल्म भारत ने कितनी कमाई की यह जानने के लिए सलमान फैंस काफी बेताब नजर आ रहे थे। लेकिन फिल्म उनकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाई। हालांकि सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। वहीं अभी भी फिल्म को लेकर पॉजिटिव बातें हो रही हैं। फिलहाल सभी कलेक्शन और 200 करोड़ के क्लब की बात कर रहे हैं। क्या कह रहे हैं सलमान खान के फैंस आइए जानते हैं:-
#Bharat Monday- ₹ 2.75 cr . ROCK STEADY. Total- ₹ 197.65 cr nett.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 18, 2019


फिल्म भारत ने सोमवार को दो करोड़ से ज्यादा पैसा कमाया लेकिन बावजूद इसके फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई।
फिल्म भारत को ऑडियंस के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा। फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स ज्यादातर क्रिटिक्स ने दिए।
फिल्म भारत का अब तक का टोटल कलेक्शन हो चुका है 194.90 करोड़ रुपए। फिल्म भारत फैंस को इमोशनल भी कर रही है और हंसा भी रही है। तो वहीं फिल्म देखते वक्त दर्शकों के मन में जिज्ञासा का भाव भी है।
तो वहीं कुछ फैंस कहते दिखे, कुछ भी हो डबल मजा आ गया। एक तरफ सलमान की फिल्म तो दूसरी तरफ भारत-पाकिस्तान मैच।
सलमान खान की फिल्म 200 करोड़ की कमाई के थोड़ा सा ही करीब है, अगर फिल्म आज 5 से 6 करोड़ का बिजनेस कर लेती है तो फिल्म 200 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बना लेगी. ऐसे में सलमान खान के फैंस दुआ कर रहे हैं कि ये फिल्म भी सलमान की बाकी फिल्मों की तरह कलेक्शन के मामेल में धमाल मचाए।
सलमान खान की फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही थी। लेकिन भारत-पाक मैच ने सारा खेल खराब कर दिया। दरअसल, मैच के बाद से ही दर्शक सिनेमाघरों से दूर होने लगे और सभी का ध्यान भारत-पाक मैच की तरफ केंद्रित हो गया जिससे सलमान की फिल्म देखने वालों की तादाद कम हो गई।