भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक पवन सिंह ने 5 मार्च को यूपी जिले के बलिया के कोर्ट में ज्योति सिंह से शादी कर ली। यह उनकी दूसरी शादी थी, उनकी पहली पत्नी नीलम ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी। कोर्ट में मैरिज रजिस्ट्रेशन के बाद पवन सिंह ने बलिया के चितबड़ागांव के शंकर होटल में पारंपरिक ढंग से शादी की, लेकिन इस शादी को गुप्त ही रखा गया। इससे जुड़ी ज्यादातर जानकारी सिर्फ परिवार के ही कुछ लोगों को थी जिन्हें शादी में आमंत्रित किया गया था। पवन सिंह की फैन फॉलोइंग को देखते हुए कई हाई प्रोफाइल लोगों को भी इसमें नहीं बुलाया गया।

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर कलाकार पवन सिंह ने संग्राम, जिद्दी, सरकार राज, ले के आजा बैंड बाजा ए पवन राजा, वीर बलवान, जान लेबू का, गदर, सत्या, तेरे जइसा यार कहां, चैलेंज समेत कई हिट फिल्में की हैं। जहां तक बात सिंगिंग की है तो सानिया कट नथुनिया जान मारेला और लॉलीपॉप लागेलू जैसे उनके गानों ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई। उनका गाना लॉलीपॉप तो विश्व स्तर पर पॉपुलर हुआ और इसे कई विदेशी गायकों ने रीकंपोज भी किया। भोजपुरी सिनेमा के लाखों दीवाने हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पवन सिंह अपनी एक फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं?

पवन एक फिल्म में काम करने का 30 से 40 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं और वह उन गिने चुने भोजपुरी एक्टर्स में से हैं जो सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं। पवन सिंह अपने कई म्यूजिक एल्बम भी लॉन्च कर चुके हैं जिनमें से लॉलीपॉप लागेलू सुपरटिह रहा था। उनके द्वारा चार्ज की जानी वाली फीस की यदि आप बॉलीवुड कलाकारों की फीस से तुलना करें तो यह आपको काफी कम लग सकता है, लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि भोजपुरी सिनेमा में बहुत कम ही ऐसे कलाकार हैं जिन्हें फिल्मों में काम करने के लिए इतनी ज्यादा फीस दी जाती है। पवन सिंह के बारे में बता दें कि उन्होंने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है।

Pawan Singh , Pawan Singh Movie, Pawan Singh Fees, Bhojpuri Actor, Pawan Singh Marriage, Pawan Singh Wedding, Pawan Singh Wife Name, Pawan Singh Jyoti Singh

https://www.jansatta.com/entertainment/