भोजपुरी फिल्म ‘दुलहिन गंगा पार के’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। वहीं यह फिल्म खूब सारे गानों से सजी है। फिल्म में एक्शन से लेकर गानों में खेसारी लाल यादव छाए हुए हैं। ‘दुलहिन गंगा पार के’सॉन्ग ट्रेलर के नाम से यू-ट्यूब पर यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में फिल्म के लगभग सारे गानों के मुखड़े दिखाए गए हैं। महज दो दिन में इस फिल्म के सॉन्ग ट्रेलर को अब तक 13 लाख लोग देख चुके हैं।

इस वीडियो में कुछ गाने काफी पॉपुलर हो रहे हैं। ‘मर्द हमारा बच्चा बा’ और ‘जवानी लेके उड़ जाई कउवा’ ये गानें भोजपुरी फिल्म के दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म के ट्रेलर को जारी किया गया। इस दौरान फिल्म के स्टार खेसारीलाल की बेटी कृति भी इस इवेंट पर मौजूद रहीं। दरअसल, खेसारी लाल की बेटी भी इस फिल्म में एक्टिंग करती हुई दिखाई देंगी। यहां देखें फिल्म के गाने का ट्रेलर:-

फिल्म के ट्रेलर में यादव की 8 साल की बेटी कृति काफी क्यूट लग रही हैं। इस फिल्म में खेसारीलाल यादव के अपोजिट काजल राघवानी पर्दे पर नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। जल्द ही फिल्म कब रिलीज होगी इस बारे में जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:-

https://www.jansatta.com/entertainment/