भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो अपनी बेहतरीन गायिकी और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री किसी भी एक्ट्रेस के साथ एकदम फिट बैठती है। कइयों बार तो उनके अफेयर की खबरें भी सामने आ जाती है। एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ उनके रिलेशनशिप की चर्चा खूब रही है। लेकिन, रियल लाइफ में वो शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं। ये सारी बातें खेसारी की पत्नी के जन्मदिन के मौके पर बात रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर की ओर से वाइफ के लिए रोमांटिक पोस्ट शेयर की है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार ने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। ये कोई नहीं बात नहीं है इससे पहले भी वो सोशल मीडिया पर पत्नी चंदा देवी और बच्चों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहे हैं। अब उन्होंने वाइफ को रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन विश किया है। उन्होंने उनके साथ एक फोटो शेयर की और इसके साथ लिखा, ‘मेरे साथ तुम हो, ये मेरा भाग्य है। जन्मदिन मुबारक हो डियर वाइफ।’ इसके बाद इंटरनेट पर सभी चंदा देवी को ढेरों बधाइयां देने लगे और इस जोड़ी की जमकर तारीफ करने लगे हैं।
कभी सेहरा बांधने तक के नहीं थे पैसे
खेसारी की वाइफ चंदा देवी के जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी शादी से जुड़ा ही एक किस्सा बताते हैं। भोजपुरी स्टार ने एक बार इंटरव्यू में खुद ये स्टोरी सुनाई थी कि उनके पास शादी करने के लिए पैसे तक नहीं थे। आज वो भले ही एक सुपरस्टार हैं लेकिन, कभी आलम ये था कि पिता चने बेचकर घर का पालन-पोषण करते थे और खेसारी दूध बेचा करते थे। इसी बीच जब बात शादी की आई तो उनके पास सेहरा खरीदने के पैसे नहीं थे।
11 हजार में हुई थी खेसारी की शादी
फिर क्या था खेसारी ने बताया था कि उनके ससुर ने चार भैंस बेचकर दूल्हे के कपड़े और एक्टर के लिए सेहरा बनवाया था। उनकी शादी 11 हजार रुपए में हुई थी, जो कि लड़की वालों की तरफ से तिलक में मिले थे। खेसारी ने बताया था कि उनके पिता को ये पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने बाद में इन पैसों को लौटा भी दिए थे। वहीं, चंदा देवी ने शादी के बाद खेसारी का कभी साथ नहीं छोड़ा। भले पैसे थे या नहीं। वो उनके साथ सुख-दुख में साथ रहीं। यहां तक कि जब वो स्टार नहीं बने थे तब उन्होंने पति के साथ दिल्ली में लिट्टी-चोखा की रेहड़ी तक लगाई थी। आज ये कपल इंडस्ट्री का फेवरेट कपल है और मजबूत रिश्ते की मिसाल देता है।
खेसारी लाल का वर्कफ्रंट
बहरहाल, अगर खेसारी लाल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में ढेरों फिल्में हैं। हाल ही में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर उनकी फिल्म ‘प्यार के बंधन’ टीवी पर स्ट्रीम की गई थी। इसमें वो यामिनी सिंह के साथ दिखे थे। वहीं, सिनेमाघरों में एक्टर की आखिरी फिल्म ‘संघर्ष 2’ थी, जिसने टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपथ’ को टक्कर दी थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इसके साथ आने वाली फिल्मों में वो ‘रंग दे बसंती’ में दिखाई देने वाले हैं, जिसमें एक्टर को एक फौजी के रोल में देखेंगे। इससे उनका बेटा ऋषभ भोजपुरी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू करने जा रहा है। ये 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
