Bollywood Movie Release, 28 February 2020: इस हफ्ते (28 फरवरी 2020) रिलीज हो रही हैं 5 फिल्में। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा में हैं तापसी पन्नू की फिल्म Thappad। फिल्म में तापसी एक हाउसमेकर की भूमिका में हैं। हाउसमेकर जिसे ‘हाउसवाइफ’ भी कहा जाता है औऱ गलत मतलब भी निकाल लिया जाता है कि घर में महिलाएं बैठे रहने के अलावा कुछ नहीं करतीं और फिर ‘हाउसवाइफ’ को हल्के में ले लिया जाता है। फिल्म के ट्रेलर में भी कुछ ऐसा ही दिखाया जाता है कि पति ऑफिस का सारा स्ट्रेस महिला के गाल पर थप्पड़ के रूप में दे मारता है, बस उसी पर बेस्ड है तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़।

अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म थप्पड़ में तापसी पन्नू और पवल गुलाटी हैं। फिल्म को भूषण सुदेश कुमार, कृष्णन कृष्णा कुमार और अनुभन सुशीला सिन्हा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये कहानी है अमृता की, जिसका पति के साथ रिलेशनशिप तो अच्छा था लेकिन बीच में आए एक थप्पड़ ने उनके बीच सब कुछ बदल कर रख दिया। क्या इस थप्पड़ ने अमृता का सारा विश्वास हिला कर रख दिया? क्या ये थप्पड़ बस इतनी सी बात है? ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

दूरदर्शन (Doordarshan ): तापसी की ‘थप्पड़’ के अलावा माही गिल (Mahie Gill) की फिल्म रिलीज होने जा रही है। फिल्म में आपको 90 के दशक की जीवन शैली दिखाई देगी। फिल्म के ट्रेलर में मनोरंजन से लेकर आम जीवन की भागदौड़ को मजेदार तरीके से पेश किया गया है। बूढ़ी दादी का बेड पर पड़े रहना, फिर भी चित्रहार का समय याद रखना, टीवी खराब होने पर एंटीना घुमाना और धुंधलेपन से मुक्ति पाने के लिए टीवी को चांटा मारना, साथ ही चैनल बदलने के लिए टीवी का कान मरोड़ना… ये सब कुछ ट्रेलर में दिखाया  गया है। यानी कि फिल्म देखते वक्त 90 का दशक याद आने वाला है।

यह फिल्म एक ‘स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी ड्रामा है’, जिसमें एक नॉर्थ इंडियन फैमिली दिखाई गई है। इस फैमिली की जर्नी 90 के दशक से नए जमाने की तरफ मुड़ते हुए दिखाई गई है। फिल्म में माही गिल, मनू ऋषि चड्डा, डॉली आहलूवालिया, सुप्रिया शुक्ला, राजेश शर्मा, महक, सुमित गुलाटी, आदित्य कुमार, शारदुल राणा, अर्चिता शर्मा और मनोज बख्शी हैं। फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है गगन पुरी ने। ऋतु आर्या ने इसे प्रोड्यूस किया है जिसे आर्या फिल्म्स ने प्रेजेंट किया है।

 हॉन्टेड हिल्स (Haunted Hills): अगर आप हॉरर मूवीज देखना पसंद करते हैं तो 28 फरवरी को रिलीज हो रही है हॉन्टेड हिल्स। फिल्म को डायरेक्ट किया है संजीव कुमार राजपूत ने। फिल्म के प्रोड्यूसर हैं रविकांत दीक्षित, बनवारी लाल औऱ शैलेंद्र दीक्षित। फिल्म में डर के साथ साथ आपको रोमांस भी देखने को मिलेगा। फिल्म में कृष्णा चतुर्वेदी, डायना खान, जुबेर के खान, सुरेंद्र पाल सिंह, गवि चहल हैं।

ओ पुष्पा आई हेट टियर्स (‘O’ Pushpa I Hate Tears): आप अगर कॉमेडी के शौकीन हैं थो थ्र‍िलर के साथ अपनी कॉमेडी लाए हैं कृष्णा अभिषेक। दिनकर कपूर डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कॉमेड‍ियन कृष्णा अभ‍िषेक लीड रोल में हैं। उनके अलावा फिल्म में कार्तिक जयराम, अर्जुमन मुगल, अनुस्मृति सरकार, अनंग देसाई भी हैं।

गन्स ऑफ बनारस (Guns of Banaras):फिल्म में करण नाथ, नतालिया कौर, शिल्पा शिरोडकर, जरीना वहाब अभिमन्यु सिंह मेन रोल में हैं। फिल्म को बनाया है शेखर सुरी ने। फिल्म को प्रोड्यूस किया है-अशोक मुंशी, शाइना नाथ और राकेश नाथ ने।