ऐसा कई रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें सारा अली खान करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में टाइगर श्रॉफ की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को रिप्लेस कर रही हैं। लेकिन खबर है कि दिशा इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल में काम कर रही हैं। हाल ही में एक ऐप लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस दिशा ने सारा अली खान को रिप्लेस करने वाली खबरों को खारिज कर दिया। मंगलवार को उन्होंने कहा- मैं भी ऐसी खबरे पढ़ रही हूं। ऐसी खबरें पढ़ना काफी अजीब है जिसमें कभी मैं सारा को तो कभी सारा मुझे रिप्लेस कर रही है। मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है तो एमएस धोनी एक्ट्रेस ने कहा मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।

ऐसी रिपोर्ट्स हैं जिनमें कहा गया है कि निर्देशक पुनीत मल्होत्रा 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में दिशा पटानी को टाइगर श्रॉफ के अपोजिट कास्ट करना चाहते हैं। पुनीत दिशा से काफी प्रभावित हैं क्योंकि दोनों ने हाल ही साथ में एक कमर्शियल की शूटिंग की है। युवा एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए ऐप लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस प्लैटफॉर्म पर काफी फ्रेंडली और एक्सप्रेसिव रहूंगी लेकिन पर्नल और प्रोफेशनल के बीच की रेखा को नहीं तोड़ूंगी।

सोशल मीडिया ट्रोल पर उन्होंने कहा- हमारे पास बोलने की आजादी है और किसी का भी आइडिया फैक्ट नहीं बन जाता। अगर मैं कुछ लिख रही हूं तो यह मेरा आइडिया है, मेरी सोच है। यह फैक्ट नहीं हो सकता। मैं दूसरों के नजरिए को गंभीरता से नहीं लेती क्योंकि वो फैक्ट नहीं है। मैं हर किसी के नजरिए की इज्जत करती हूं लेकिन उससे प्रभावित नहीं होती। जब मैं सोशल मीडिया पर किसी को भी अप्रिय बातें लिखते हुए देखती हूं तो उसे तुरंत ब्लॉक कर देती हूं। दिशा को आखिरी बार एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत सिंह राजपूत के साथ और कुंग फू योगा में जैकी चैन के साथ देखा गया था।

दिशा ने बताया, स्टाइल के मामले में वह कैजुअल रहना ज्यादा पसंद करती हैं। उन्हें टीशर्ट के साथ डेनिम जीन्स या शॉर्ट्स पहनना पसंद है। उन्होंने कहा, मुझे खाना बहुत पसंद है, इसलिए मेरा मंत्र है कि जमकर खाएं और खूब मेहनत करें, खूब सारा पानी पीएं और अपने शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकाल दें।