कबाली और सुल्तान के बाद वरुण धवन और जॉन अब्राहम अभिनीत मूवी ढिशूम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हालांकि, मूवी इन दोनों के कम्पीटीशन में दूर-दूर तक शामिल नहीं है। लेकिन रोहित धवन निर्देशित मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सभी को चौंका दिया है। वीकएंड पर 37.32 करोड़ रुपए का प्रोफिट कमाने के बाद मूवी वीकडेज पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मूवी ने अकेले इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
मूवी विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ढिशूम ने शुक्रवार को 11.05 करोड़. शनिवार को 12.02 करोड़, इतवार को 14.25 करोड़, सोमवार को 4.85 करोड़ और मंगलवार को 4.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। डिशूम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने रोहित के निर्देशन में बनी देसी बॉयज को पीछे छोड़ दिया। देसी बॉयज ने पांच दिनों में 46 करोड़ रुपए कमाए थे। देसी बॉयज में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम थे।

फिल्म इस वीकएंड में भी अच्छा बिजनेस कर सकती है, क्योंकि मूवी के सामने कोई बड़ा कंपीटीशन नहीं है। 12 अग्सत को रितिक रोशन की मोहनजो दारो और अक्षय कुमार की रुस्तम की टक्कर होगी। तब तक संभावना जताई जा रही है कि मूवी और कमाई कर सकती है।

डिशूम की सफल होने पर मूवी की टीम ने बुधवार को मुबंई में पार्टी की। वरुण धवन और जॉन अब्राहम पार्टी में स्पेशल गेस्ट के साथ नजर आए। वरुण ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। जिसमें जॉन और वरुण एक प्यारे से कुत्ते के साथ नजर आए। तस्वीर के साथ कैप्शन दिया गया है, ‘ब्रेडमैन ढिशूम की सक्सेस सेलेब्रेट कर कर रहा है।’
ढिशूम की पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय क्रिकेटर्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। मूवी में एक भारतीय क्रिकेटर एक बड़े मैच से पहले गायब हो जाता है और उसके बाद उसे दो पुलिसकर्मी ढूंढ़ कर लाते हैं।

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम लोग फिल्म की भारतीय क्रिकेटरों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की प्लानिंग कर रहे हैं। पूरी टीम ने फिल्म देखने में दिलचस्पी दिखाई है।’ भारतीय टीम चार टेस्ट मैच की सिरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज में है। भारत अभी दूसरा टेस्ट मैच खेल रहा है। पोर्ट ऑफ स्पेन का टेस्ट मैच चौथा और आखिरी होगा। यह 18 से 22 अगस्त को होगा।


