Janmashtami 2019: भगवान श्री कृष्ण अपने नटखट और फन लविंग स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। देश में जन्माष्टमी (janmashtami) 23-24 अगस्त को सेलिब्रेट की जा रही है। खाना, फन और कपड़ों के अलावा इस त्योहार से गानों का भी खास जुड़ाव है। जन्माष्टमी के मौके पर सोशल मीडिया पर जहां कई कृष्ण भक्ति के सॉन्ग वायरल हो रहे हैं तो वहीं दूसरी बॉलीवुड स्टार्स आयुष्मान खुराना, प्रभास और विवेक ओबरॉय के कृष्ण भक्ति गानों की धूम है। जानिए पांच बॉलीवुड के कृष्ण भक्ति सॉन्ग, जिन्हें लोगों ने खूब किया एन्जॉय-
1. राधे राधे (Radhe Radhe)- Dream Girl (2019) – आयुष्मान खुराना हमेशा से अपनी फिल्मों के जरिए फैन्स को चौंकाते आए हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के गाने राधे राधे में आयुष्मान खुराना ने कान्हा का अवतार लेकर दर्शकों को एंटरटेन किया है। इस गाने में आयुष्मान अपनी राधा को इंप्रैस करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
2. सो जा जरा (So ja zara)- Baahubali 2: The Conclusion (2017) – साउथ सुपरस्टार प्रभास की बाहुबली-2 जितनी ही दर्शकों को पसंद आई थी, उतनी ही इस फिल्म के गानों की भी लोगों के बीच धूम थी। जन्माष्टमी (2019) के मौके पर फिल्म सो जा जरा बरा-बार सोशल मीडिया पर देखा और सुना जा रहा है।
3. राधा (Radha)- student of the year (2012)- आलिया भट्ट, वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का गाना राधा भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। इस गाने में आलिया ने वरूण और सिद्धार्थ संग ठुमके लगाए हैं। मॉर्डन लिरिक्स से भरपूर इस गाने को 32 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।
4. राधा नाचेगी( Radha Nachegi) – Tevar (2015) – राधा नाचेगी गाने में सोनाक्षी सिन्हा ने झूमा देने वाला डांस किया है। व्हाइट कलर के लहंगे में सोनाक्षी सिन्हा मॉर्डन राधा बनी हैं। रितु पाठक की आवाज में गाया गया यह गाना भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है।
5. वो कृष्णा है (Woh Krishna Hai)-: The Warrior Poet (2005) – विवेक ओबरॉय पर फिल्माया गया गाना वो कृष्णा है लोगों के बीच आज भी पॉपुलर है। फिल्म में दिखाया गया है कि विवेक का किरदार भगवान श्री कृष्ण का भक्त और उसने पूरे दिल से यह गाना कान्हा को खुश करने के लिए गाया है।

