कमाल आर खान अक्सर अपने विवादित बयानों और ट्वीट को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। राजनीतिक विषयों पर KRK अपनी राय रखने को लेकर ट्रोल भी हो चुके हैं। कई बार भविष्यवाणी भी करते हैं लेकिन उनकी भविष्यवाणी सच कितनी होती है, ये विचारणीय प्रश्न है। अब KRK ने ट्वीट कर लिखा है कि अमित शाह देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। 

KRK ने ट्वीट कर लिखा है कि “मेरा मानना ​​है कि अमित शाह जी 2029 में पीएम बनना चाहते हैं। जबकि योगी जी और फडणवीस जी उनके प्रतिद्वंद्वी हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह उन्हें अगले 7 साल में खत्म कर देंगे। वह पहले ही फडणवीस को खत्म कर चुके हैं।”

एक अन्य ट्वीट में कमाल आर खान ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवानी की तस्वीर शेयर कर लिखा कि “आज आडवाणी जी को इस हालत मैं देख कर अच्छा तो नहीं लगा। लेकिन उन्होंने ही भारत में नफरत की राजनीति, मंदिर, मस्जिद की शुरुआत की और कहावत है कि ऊपर वाला इन्साफ़ दुनिया में ही कर देता है!”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: गौरव शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ठीक वैसे ही जैसे आप अपनी फिल्म देशद्रोही की रिलीज के बाद समाप्त हो गए थे, लेकिन आप इसे स्वीकार नहीं करते हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पॉलिटिक्स पर ना ही बोलो तो अच्छा है। वैसे तुमने ही कहा था कि अब पॉलिटिक्स पर कुछ नहीं बोलोगे। फिर पलटी मार गए?’

अनिल धोल्हे नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बीजेपी मे कोई किसी का प्रतिद्वंदी नहीं होता एक्टर भाई। जिसकी हैसियत और काम करने की क्षमता होती है उसे ही पद मिलता है। पीएम की रेस मे सिर्फ बुलडोजर बाबा हैं और कोई नहीं।’ पार्थ अग्रवाल ने लिखा, ‘अमित शाह पीएम बनाने के लायक नहीं है और वो कभी बनाना भी नहीं चाहेंगे। अगला पीएम योगी होंगे, अमित शाह नहीं।’

बता दें कि महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक हलचल के बाद भाजपा द्वारा देवेन्द्र फडणवीस को सीएम ना बनाने का फैसला हुआ और एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बना दिया गया। बताया गया कि देवेन्द्र फडणवीस इससे नाराज हो गए थे और उन्होंने सरकार में शामिल ना होने का फैसला किया था लेकिन भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनने की सलाह दी और उन्हें इसे स्वीकार कर लिया।