हिंदी के मशहूर कवि कुमार विश्वास अपने कविताओं के जरिए देश की हर समस्या पर तंज कसते रहते हैं। वो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की भी खुली आलोचना करते हैं। अपने कवि सम्मेलनों में कुमार विश्वास बीजेपी सरकार को उसकी कमियों और विफलताओं के लिए अक्सर घेरते हैं। ऐसे ही एक कवि सम्मेलन में उन्होंने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि उनके पास विज़न के नाम पर बस टेलिविजन है। उन दिनों कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के नेता थे।

कुमार विश्वास के राजस्थान में आयोजित एक कवि सम्मेलन में नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था, ‘देश के प्रधानमंत्री के पास विज़न के नाम पर बस टेलीविजन है..केवल इवेंट है। स्किल इंडिया, कॉमोन इंडिया, खड़े हो जाओ इंडिया, बैठ जाओ इंडिया, चलो इंडिया.. अब तुम जाओ यार। बहुत हो गया। अब देश संभाल लेगा अपने आप, जाओ।’

कुमार विश्वास ने जीएसटी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि ये देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने टैक्स को भी सेलिब्रेट करवा दिया। ‘वो बोलते हैं भाइयों-बहनों और देश की सांस अटक जाती है..’ जब ‘PM MODI’ के लिए कुमार विश्वास ने दिया ऐसा इंट्रो; देखें वीडियो

 

वो बोले, ‘मैं आश्चर्य में हूं। ये तो सबसे बड़ा मार्केटर हैं, रामदेव के भी पिता जी हैं। पहला आदमी है जिसने टैक्स को भी सेलिब्रेट करवा दिया। दुनिया में कभी चांटा सेलिब्रेट होते देखा है? ऐसा बच्चा देखा जो थप्पड़ खाकर नाचने लगे कि वाह अच्छा थप्पड़ था। जीएसटी जिस दिन लागू हुई, 12 बजे पटाखे छूटने लगे। मेरे मैनेजर ने कहा कि पहले हम 15 पर्सेंट टैक्स देते थे अब 18 पर्सेंट देंगे इसलिए नाच रहे हैं।’

 

उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार देश की ऐसी हालत कर देगी कि लोग खाना मिलने पर भी मोदी को धन्यवाद देंगे। वो बोले, ‘ये ऐसी हालत ला देंगे देश में कि लोग रात को 9 बजे खाना खाकर सड़क पर नाचा करेंगे कि खाना मिला.. खाना मिला.. मोदी.. मोदी।’

 

कुमार विश्वास ने इसी तरह एक बार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी रैलियों में किराए की भीड़ होती है। उस दौरान वो आम आदमी पार्टी के नेता थे। उन्होंने कहा था, ‘मैं आज भी आम आदमी पार्टी के मंच से कहना चाहता हूं कि हमारे मीडिया के दोस्त भी इसे कवर कर रहे होंगे। हालांकि वो लाइव तो दिखाएंगे नहीं, वो मोदी जी की रैली दिखाते हैं। वो ज्यादा अच्छी होती है और वहां पर किराए की भीड़ होती है।’