एक्ट्रेस ममता मोहनदास ने अपने एक स्टेटमेंट से सबको चौंका दिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि अगर कोई महिला किसी दिक्कत में फंस जाती हैं उसमें कुछ गलती उसकी भी होती है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस दो टूक शब्दों में कहती है, ‘मैं नहीं जानती कि मुझे ये कहगना चाहिए लेकिन अगर एक महिला दिक्कत में फंसती है तो मुझे लगता है कि कहीं न कहीं वह भी उस हालत की जिम्मेदार होती है।’ एक्ट्रेस आगे कहती हैं – ‘अगर मैं इस तरह के किसी हालात में फंसती हूं.. कोई मुझे अब्यूज करे या डिसरिस्पेक्ट करे या इसी तरह से कुछ हो तो मुझे लगता है कि मैं ऐसा मानूंगी कि शायद मैंने भी ऐसा कुछ एंटरटेनिंग कर दिया हो।’ तभी ममता जल्दी से अपने स्टेटमेंट को क्लिर भी करती हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वह किसी पर उंगली नहीं उठा रही हैं। न ही मैं ये कह रही हूं कि ये किसी के साथ होना चाहिए।

ममता स्टेटमेंट में ये भी कहती हैं कि उन्हें नहीं लगता कि Women in Cinema Collective की जरूरत है। इंडिया टुडे के मुताबिक, वह कहती हैं- यह तब हुआ जब मैं यहां नहीं थी। अगर आप मुझसे कहेंगे कि क्या आप इसका हिस्स बनना चाहेंगी, तो शायद मैं इसका हिस्सा कभी न बनती। यह इसलिए नहीं कि मैं इसके खिलाफ हूं, क्योंकि मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं।

एक्ट्रेस के असॉल्ट केस पर उन्होंने कहा- मुझसे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया था कि उस केस के बारे में आप क्या कहना चाहती हैं। तो मैंने कहा कि वह कुछ ऐसा था कि उस केस के बारे में कुछ सालों पहले उन्हें कहना चहिए था। मैं जानती हूं वह केस (एक्टर का एक्ट्रेस को असॉल्ट करने का मामला) जब भड़का, वह तब सामने नहीं आया था जब वह हुआ। वह बहुत पहले हुआ था। ऐसे में जिसके साथ भी ये हुआ, वह इस घटना के होने को लेकर अवेयर था। उसे पता था कि ऐसा हो सकता है। और उसके साथ वह हुआ।’

https://www.jansatta.com/entertainment/