Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी 19 मई को अपनी 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। नवाज अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। एक्टर का अपनी पत्नी आलिया के साथ संबंध काफी खराब हो चुके हैं, दोनों एक दूसरे से तलाक तक लेने वाले हैं। आलिया ने नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। नवाज की पर्सनल लाइफ हमेशा खबरों में रही है, चाहे वो उनकी शादी हो या पहला प्यार। जी हां!नवाज अपनी को-स्टार ‘मिस लवली’ एक्ट्रेस निहारिका सिंह को डेट कर चुके हैं और दोनों का रिश्ता काफी बुरे नोट पर खत्म हुआ था।

इस रिश्ते को लेकर अपने पुराने इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने खुलकर बात की थी और खुद को रास्कर बताया था। नवाज और निहारिका का रिश्ता काफी रोमांटिक था। इसपर बात करते हुए नवाज ने कहा था,”मैं एक रास्कल था जिसे केवल अपनी परवाह थी। निहारिका एक समझदार लड़की थी। खुद एक अभिनेत्री होने के नाते वह काम के लिए मेरे संघर्ष को जानती और समझती थी…”

मैं बस उसके घर जाता और संबंध बनाकर निकल जाता था

नवाज ने आगे कहा,”फिर रोज-रोज के सवालों से ऐसा लगने लगा कि मुझे परेशान किया जा रहा है। बाकी लड़कियों की तरह निहारिका को भी लगता था कि हमारे बीच अन्य प्रेमियों की तरह प्यार भरी बातें होंगी। लेकिन मैं एक मतलबी इंसान था। मेरा बस एक ही काम था, उसके घर जाना, उससे संबंध बनाना और चले जाना। मैं प्यार वाली बाते नहीं कर पाता था। बाद में उसे लगने लगा कि मैं एक रास्कल हूं जो सिर्फ खुद की परवाह करता है।”

सभी लड़कियों को रहती हैं एक ही शिकायत

एक्टर ने कहा कि सभी लड़कियों को उनसे एक ही शिकायत रही है। सबको लगता कि वह सिर्फ अपनी जरूरतों को पूरा करने उनके पास जाते हैं। वरना वह उनके फोन तक नहीं उठाते।

निहारिका ने ऐसे किया था ब्रेक

नवाज ने खुलासा किया कि कैसे निहारिका और उनका रिश्ता खत्म हुआ था। एक बार वह निहारिका से मिलने उनके घर गए थे। एक्टर ने कहा,”जब मैं उसके पास गया तो उसने सिल्क रोब पहन रखा था। मैंने अपना हाथ उसकी कमर के चारों फिराया और उसे पकड़ लिया। लेकिन उसने मुझे धक्का दे दिया। ‘नहीं, नवाज! मैं तुम्हें दोबारा नहीं मिलूंगी। बस बहुत हो गया। मैंने मिन्नतें की, मैं रोया मैंने माफी मांगी। लेकिन वह अड़ी रही। वो ठान चुकी थी। तभी हम अलग हो गए।”

इसके बाद सुनीता नाम की लड़की नवाज की जिंदगी में आई। जिसे नवाज बहुत प्यार करने लगे थे। लेकिन वो रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया।
जिसके कारण नवाज डिप्रेशन में भी चले गए थे।

FAQS

Q1-नवाजुद्दीन सिद्दीकी की उम्र?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 1974 में हुआ था, जिसके हिसाब से वह 49 साल के हो चुके हैं।

Q2-नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का नाम आलिया सिद्दीकी है।