Paatal Lok Review: अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) पर पाताल लोक वेबसीरीज रिलीज की जा चुकी है। अनुष्का शर्मा की प्रोड्यूस की हुई इस सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस सीरीज में हाथीराम चौधरी का कैरेक्टर बहुत जबरदस्त तरीके से पेश किया गया है। इस किरदार को जयदीप अहलावत निभा रहे हैं। खास बात ये है कि अभी तक हिंदी में कम ही ऐसी सीरीज आई हैं जो कि दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ रही हैं। उन्हीं में से अब एक है ‘पाताल लोक’, कहा जा रहा है कि ये सीरीज अमेजन प्राइम की ‘सेक्रेड गेम्स’ साबित हो रही है। बता दें, ‘सेक्रेड गेम्स’ नेटफ्लिक्स (NetFlix) की एक सफल वेब सीरीज है। ऐसे में कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स की सीरीज को टक्कर दे रही है अमेजन की पाताल लोक।
ये कहानी है दिल्ली के एक पुलिसवाले की, जिसका नाम है हाथीराम चौधरी (Jaideep Ahlawat)। हाथीराम चौधरी दिल्ली के आउटर जमुनापार थाने में तैनात है। हाथीराम की एक आइडियोलॉजी है कि दुनिया तीन लोकों में बंटी हुई है-स्वर्ग लोक जहां बड़े और अमीर लोगों का डेरा है। दूसरा धरती लोक-जहां उसके जैसे लोग रहते हैं और तीसरा पाताल लोक जहां कीड़े मकौड़े रहते हैं (जहां उसकी पोस्टिंग है।)
अब एक दिन एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान 4 क्रिमिनलों को धरदबोचा जाता है। इन चारों पर एक नामी आदमी की हत्या की साजिश का आरोप है। यह आदमी जिसे मारने की साजिश होती है वह फेमस टीवी जर्नलिस्ट होता है। हालांकि उसकी टीआरपी बेहद गिरी हुई है। ऐसे में यह केस आता है हाथीराम चौधरी के हाथ में। अब हाथीराम के आगे आती हैं ढेरों चुनौतियां जिसमें उसे अपने डिपार्टमेंट में भी बताना है कि वह इस केस के लिए बेहतर है वहीं उसे अपने परिवार के सामने भी हीरो बनकर उभरना है। क्या हाथीराम अपने इरादों में कामयाब हो पाएगा? क्या वह आसानी से इस केस को सॉल्व कर लेगा? ये तो आपको Amazon Prime पर सीरीज देखकर ही पता चलेगा। (आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे Paatal Lok के एक्टर, एक फैसले ने बदल दी जयदीप अहलावत की जिंदगी, जानिये…)
Paatal Lok Web Series (Amazon Prime) Review: पाताल लोक (वेब सीरीज)
Paatal Lok Web Series कास्ट: जयदीप अहलावत, नीरज कबी, अभिषेक बनर्जी, इश्वाक सिंह, निहारिका लायरा दत्त, आकाश खुराना, विपिन शर्मा, राजेश शर्मा, जगजीत संधू, गुल पनाग और अनूप जलोटा आदि।
Paatal Lok Web Series निर्देशक: अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय
ओटीटी: प्राइम वीडियो (Prime Video)
Paatal Lok Web Series रेटिंग: 3

