Queen Harish Death: दुनियाभर में अपने डांस को लेकर मशहूर राजस्थान के प्रसिध्द लोक कलाकार क्वीन हरीश की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा जोधपुर-जयपुर मार्ग पर बिलाड़ा के कापरडा़ के निकट हुआ है। ट्रक और कार के बीच टक्कर में हरीश के साथ ही 3 और व्यक्तियों की मौत हुई है। हरीश जैसलमेर से जयपुर एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। हरीश की मौत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर दुःख जताया हैं। गहलोत ने लिखा- ‘टजोधपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में ख्यातनाम कलाकार हरीश कुमार उर्फ़ क्वीन हरीश सहित चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु बेहद दुखद है। राजस्थान की लोक कला संस्कृति को समर्पित हरीश ने विशेष शैली में नृत्य कला से जैसलमेर को एक अलग पहचान दी। उनका निधन लोक कला क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है।’
जोधपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में ख्यातनाम कलाकार हरीश कुमार उर्फ़ क्वीन हरीश सहित चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु बेहद दुखद है। #Rajasthan की लोक कला संस्कृति को समर्पित हरीश ने विशेष शैली में नृत्य कला से #Jaisalmer को एक अलग पहचान दी।उनका निधन लोक कला क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है pic.twitter.com/M5qDQplWrw
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 2, 2019
बता दें कि हरीश की मौत की खबर से पूरे सुतार पाड़ा में मातम छाया हुआ है। इस दुख के कारण यहां के घरों में रात को चूल्हा तक नहीं जला। बचपन से ही डांस को लेकर पैशनेट रहे हरीश बिना किसी की परवाह किए वह महिला की वेश-भूषा में अपने डांस का जौहर दिखाते थे। इस दौरान उन्हें लोगों के मजाक और ताने भी सुनने को मिलते थे लेकिन उनको कभी इसका फर्क नहीं पड़ा।
हरीश ने विदेशी डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘जिप्सी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद पर्यटन से जुड़ते हुए देशभर के शहरों और विदेशों में स्टेज परफॉर्म किया। इसके साथ ही फिल्म निर्देशक प्रकाश झा की ‘जय गंगाजल’ में आइटम सांग कर हरीश ने काफी तारीफ पाए थे। वह अब बॉलीवुड में काफी पहचान बना चुके थे। यही नहीं हरिश मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में भी परफॉर्म कर लोगों के दिलों को जीत लिया था। हरीश इंडियाज गॉट टालैंट में भी हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखा चुके हैं। साथ ही हरीश ने 60 से अधिक देशों में राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर काफी नाम कमाया था।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ेंं)

