बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का चौथा टीजर पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। सलमान खान ने इसे खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। इस पोस्टर में सलमान के साथ उनके भाई सोहेल खान दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में दोनों भाई बस पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- दो भाई आ रहे हैं, बस दो दिन में। अब तक फिल्म के तीन टीजर पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं। बता दें कि सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का टीजर वीडियो रिलीज किए जाने में अब सिर्फ 2 दिन शेष हैं।
कबीर खान निर्देशित इस फिल्म के टीजर रिलीज में जब 5 दिन बाकी थे तभी से सलमान लगातार रोज टीजर पोस्टर रिलीज कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि यह बहुप्रतिक्षित फिल्म ईद के मौके पर पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। इसके पीछे वजह है कुछ स्थानीय फिल्म निर्माओं ने फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए घेरा बना लिया है। फिल्म निर्माता फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन और फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर ईद की छुट्टियों में फिल्म के अच्छे बिजनेस को सुनिश्चित करना चाहते हैं।
डिस्ट्रीब्यूटर, प्रोड्यूसर्स और फिल्म निर्माताओं का कहना है कि वो पाकिस्तान की दो बड़ी फिल्मों यालघार और शोर शराबा में लोगों की दिलचस्पी को बनाए रखना चाहते हैं। इन दोनों को ही ईद के मौके पर रिलीज किया जाना है। एक्टर मुस्तफा कुरैशी ने कहा- अगर ट्यूबलाइट भी ईद के मौके पर रिलीज होती है तो इससे पाकिस्तानी फिल्मों के बिजनेस पर प्रभाव पड़ेगा और यह हमारी इंडस्ट्री की मदद नहीं करेगा।
जो लोग सलमान खान स्टारर फिल्म का विरोध कर रहे हैं वो 2010 में फेडरल मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन द्वारा पारित किए गए कानून का सहारा ले रहे है। जिसके अनुसार कोई भी भारतीय फिल्म मुस्लिम हॉलीडे पर रिलीज नहीं की जाएगी। प्रोड्यूसर अल्ताफ हुसैन ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो हम कोर्ट में जाने के लिए भी तैयार हैं।
Do bhai aa rahe hain… BUS do din mein! #2DaysForTubelightTeaser @TubelightKiEid @amarbutala @kabirkhankk @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/xMFjyHhWF0
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 2, 2017

