रईस के सिनेमाघरों में सुपरहिट होने के बाद आज उनकी सक्सेज पार्टी का सेलिब्रेशन है। ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल के साथ रिलीज हुई ‘रईस’ सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेरे हुए है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होगी तो शायद शाहरुख का शुरुआती साल बिगड़ सकता है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अपनी-अपनी जगह दोनों फिल्मों को सिनेमाघरों में काफी पसंद किया जा रहा है। चार दिन में रईस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 93 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। फिल्म क्रिटिक्स का अनुमान है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म की कामयाबी के जश्न में आज रईस की टीम ने सक्सेज पार्टी का आयोजन किया है। दिलचस्प ये है कि पार्टी में शराब का नामोनिशान भी नहीं होगा। फिल्म की पूरी टीम बिना शराब के जश्न मनायेगी।
‘रईस’ को सभी जगहों से जबरदस्त पॉजेटिव रिजल्ट मिला है। ‘रईस’ के सटीक एवं प्रभावी डायलॉग, जबर्दस्त एक्शन और शानदार संगीत ने सिनेमा प्रेमियों पर अपना गहरा प्रभाव छोड़ा है। फिल्म में शाहरुख के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी और पाकिस्तानी अदारकार माहिरा खान भी हैं। शाहरुख का यह किरदार उनके चाहने वालों को बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म में किंग खान एंग्री यंग मैन का किरदार निभा रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले शाहरुख ने बाजीगर और डर जैसी फिल्मों में कुछ इसी तरह का किरदार निभाया था। फिल्म के निमार्ता रितेश सिधवानी ने कहा कि ‘रईस’ की पूरी टीम फिल्म की प्रशंसा से बहुत खुश हैं, उसके साथ ही दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी इन प्रशंसाओं का सही मिश्रण है। रितेश ने कहा, ‘फिल्म को मिली प्रतिक्रिया के कारण हम सभी इसे सेलीब्रेट करना चाहते हैं।
https://www.instagram.com/p/BPKGtZuhD0Z/?taken-by=iamsrk

