शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है। यह बात सच है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के बीच उनकी पॉपुलैरिटी ज्यादा है। इसका एक और उदाहरण हाल ही में सामने आया है। अपनी हालिया रिलीज फिल्म रईस का प्रमोशन करने के लिए पिछली रात को शाहरुख गुजरात के शहर अहमदाबाद पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने फिल्म का प्रचार किया। अहमदाबाद की महिला एनजीओ सेवा के इवेंट में पहुंचे किंग खान स्टेज पर गए। वहां पहुंचकर उन्होंने एक वृद्ध महिला के हाथ को पकड़ा और घुटनों के बल बैठते हुए 2013 में आई अपनी फिल्म जब तक है जान के मशहूर डायलॉग को बोला। इस दौरान दर्शक उन्हें जोर-जोर से चीयर कर रहे थे।
शाहरुख ने कहा- तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां, तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां, तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाईयां, नहीं भूलूंगा मैं, जब तक है जान, जब तक है जान। अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए शाहरुख कई जगहों पर घूम रहे हैं। परसों उन्हें अपने छोटे बेटे अबराम के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में देखा गया था। वहीं बॉक्स ऑफिस पर रईस का कलेक्शन काफी अच्छा है। फिल्म को देशभर से प्यार मिल रहा है। रईस पहले ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं सख्त पुलिस अधिकारी के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आ रहे हैं। कई ट्रेड पंडितों का इसके 200 करोड़ के क्लब में पहुंचने का अनुमान है।
.@iamsrk turns up the charm with the ladies of @SEWABharat. #RaeesInAhmedabad pic.twitter.com/rXOd8n1C29
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) February 1, 2017
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म रईस देश ही नहीं विदेशों में भी दर्शकों का दिल जीत रही है। शाहरुख जो इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इस फिल्म में एक गैंगस्टर के रोल में दिख रहे हैं। शाहरुख का ये अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म ने देश में 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेशा बाला के ट्विटर अकाउंट को देखें तो फिल्म की देश और विदेश में की गई कमाई का आंकड़ा 215.7 करोड़ हो गया है। शाहरुख खान अभिनीत फिल्म रईस बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने बुधवार को 20.24 करोड़ का बिजनेस किया था।

