Venu Madhav: तेलुगू इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन वेणु माधव (Venu Madhav) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 39 साल के वेणु ने बुधवार दिन में 12.20 मिनट पर अंतिम सांस ली। लंबे वक्त से बीमार चल रहे वेणु किडनी से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे थे। 22 सितंबर को ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। मंगलवार को फिर से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच वेणु की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में उन्हें अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया। बता दें वेणु को तब से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा हुआ था।

कॉमेडियन वेणु माधव के निधन की खबर तेलुगू फिल्म पीआरओ वामसी काका ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की। वेणु को याद करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘एक्टर वेणु माधव अब नहीं रहे। 12.20 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके परिवारजनों और डॉक्टर्स ने इस खबर को कन्फर्म किया है। एक्टर वेणु माधव की आत्मा को शांति मिले।’

इस ट्वीट को देखने के बाद वेणु के फैंस ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। इस पोस्ट में वेणु को सारे फैंस श्रद्धांजलि अर्पित करते दिखाई दे रहे हैं। फैंस कहते दिखे कि- ‘सर आप हमेशा याद आओगे’, ‘आप जैसा कोई नहीं है। आपको कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता।’, ‘ सर आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।’

बताते चलें वेणु साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री की हर तीसरी फिल्‍म में कॉमेडी करते देखे जाते रहे हैं। आंध्र प्रदेश के नालागोंडा जिले में कोडड गांव में जन्में वेणु ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में फिल्‍म संप्रदायम और मास्‍टर से की थी।

इसके बाद से उनके काम का सिलसिला लगातार जारी रहा। हंगामा, भूकैलास और प्रेमाभिशेकम में मेन लीड के तौर पर काम कर चुके वेणु ने अब तक 150 से ज्‍यादा तेलुगू और तमिल भाषाओं में काम किया। अपनी फिल्मों के माध्यम से वेणु सदा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।

(और Entertainment News पढ़ें)