भोजपुरी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से धमाल मचाने वाली मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा अब जल्द ही छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। ‘स्टार प्लस’ पर 30 जुलाई से मोनालिसा ‘डायन’ के रुप मे ‘नजर’ आएंगी। मोनालिसा का यह पहला हॉरर शो है। स्टार प्लस के इस चर्चित धारावाहिक का नाम ‘नजर’ है जिसमें खुद मोनालिसा ने एक ‘डायन’ का किरदार निभाया है। मोनालिसा ने इस शो का एक और प्रोमो अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ‘नजर’ में मोनालिसा एक बेहद ही खूबसूरत ‘डायन’ नजर आ रही हैं। शो के नये ट्रेलर में मोनालिसा काली साड़ी, काली चूड़ी और काली बिंदी में कहर बरपा रही हैं।

शो का ट्रेलर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा की ‘अपनी पहली टीवी धारावाहिक के प्रोमो को शेयर करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। सभी लोगों ने इसमें बेहतरीन काम किया है। मैं जब-जब यह प्रोमो देखती हूं, मुझे अच्छा एहसास होता है।’ मोनालिसा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक और खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी।इस तस्वीर में वो ब्लू रंग की साड़ी में कमाल की लग रही थी। यह लुक भी उनके नए धारावाहिक ‘नजर’ का ही है। ब्लू रंग की साड़ी, ब्लू रंग की बिंदी और ब्लू रंग की चूडि़यां पहनी मोनालिसा लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं।

कहा जा रहा है कि इस शो में मोनालिसा ज्यादातर वक्त साड़ियों में ही नजर आएंगी। शूटिंग के लिए मोनालिसा ने ज्यादातर अपनी निजी साड़ियों का ही इस्तेमाल भी किया है। यह भी कहा जा रहा है कि इस धारावाहिक में मोनालिसा का किरदार ज्यादा लंबा नहीं है। हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है इसका पता तो शो के शुरू होने के बाद ही चलेगा।

मोनालिसा को पहचान बिग पॉपुलर शो बॉस सीजन-11 से मिली थी। इस शो में उनकी नजदीकियां मनु पंजाबी के साथ देखने को मिली थी। हालांकि शो से इविक्ट होने से पहले उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से बिग बॉस के घर में ही शादी रचा ली थी। भोजपुरी फिल्मों की यह अभिनेत्री टीवी रियलिटी शो नच बलिये में भी नजर आ चुकी हैं।