‘बिग बॉस’ में सजा के लिए चुने गए सदस्यों में से एक प्रियंका के लिए गिफ्ट में ये होता है कि वे अपनी मर्जी से लोपा को छोड़ कर किसी औऱ को सजा का पात्र बना सकती हैं। स्वामी ओम यहां कहते है कि बिग बॉस प्रियंका और बानी की सजा उन्हें दे सकते हैं। प्रियंका उन पर नाराज होती हैं कि वे उनका नाम नहीं ले सकते हैं। बिग बॉसके कहने पर बानी, प्रियंका और ओमजी को सजा के लिए तैयार होना पड़ता है। लोपा को दो लोगों को जेल के लिए चुनना पड़ता है और तीसरे सदस्य को बिग बॉस के अनुसार सॉरी का बोर्ड लेकर कैप्टन के पीछे-पीछे घूमना है। बानी कहती हैं कि वे स्वामी ओम के साथ नहीं रह सकती हैं क्योंकि उन्होंने उनकी मां के बारे में काफी गलत कहा था। इसके बाद प्रियंका भी जेल जाने के लिए तैयार नहीं होती है। मनु, लोपा को सजेस्ट करते है कि वे बानी और प्रियंका को जेल में डाल सकती हैं। बाद में लोपा, प्रियंका को आदेश देती हैं कि वे कार्ड लेकर उनके पीछे आ सकती हैं। वो ओमजी को कहती हैं कि वे प्रॉमिस करें कि वो बानी को जेल के अंदर परेशान न करें। ओमजी कहते हैं कि अगर बानी अंदर आएंगी तो वे पूरे घर में किसी को सोने नहीं देंगे। लोपा कहती हैं कि अपने पीछे घूमने का टास्क ओमजी को नहीं दे सकती है। वे कहती हैं कि ओमजी आंखों में आंखे डाल कर नहीं बल्कि बहुत गंदे से घूरते हैं जिससे उन्हें अनकंफर्टेबल फील होता है। मनवीर औऱ मनु, लोपा को समझाते है कि उन्हें ओमजी पर ऐसे इल्जाम लगाना नहीं चाहिए। बिग बॉस, बानी, प्रियंका और ओमजी को लोपा का आदेश मानने का ऑर्डर देते हैं।
बानी, लोपा को कहती हैं कि वो जेल नहीं जा सकती चाहे वो इसके बदले कुछ भी कर लेंगी। फाईनली बानी सॉरी कार्ड लेकर लोपा के पीछे पीछे घूमती हैं, जिसमें लिखा होता है कि ‘लोपा, आई एम सॉरी’। ओमजी को जेल में खाना देने पर वे कहते हैं कि जब तक लोपा उनसे सॉरी नहीं कहेंगी वे खाना नहीं खायेंगे। ये कहकर स्वामी ओम खाना जेल के बाहर फेंक देते हैं। सभी घरवाले लोपा को कहते है कि जब बानी बिना वजह के उनके पीछे सॉरी कहती हुई घूम सकती हैं तो लोपा को भी स्वामी ओम को सॉरी कह देना चाहिए। रात के समय लोपा काफी डिप्रेस्ड हो जाती हैं और वे रोने लगती हैं यहां राहुल उन्हे समझाते हैं। वे कहते हैं कि सभी उनकी तरक्की से जल रहे हैं तो उन्हें इसके लिए परेशान नहीं होना चाहिए। लोपा कहती हैं कि स्वामी ओम ने उन्हे कहा है कि उन्हें कैप्टंसी भीख में मिली हैं जो उन्हें काफी बुरा लगा। बिग बॉस, बानी, ओमजी और प्रियंका के सजा की अवधि समाप्त होने की घोषणा करते हैं।

