Actress Tunisha Sharma Death Case Updates in Hindi: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) आत्महत्या मामले में पुलिस अब तक पुलिस 14 लोगों के स्टेटमेंट ले चुकी है जबकि को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) को चार दिन की कस्टडी में लिया गया है। एक के बाद एक कई एंगल सामने आ रहे हैं। इस बीच तुनिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी अब सामने आ गई है। जेजे अस्पताल में एक्ट्रेस का पोस्टमार्टम हुआ जिसकी रिपोर्ट में कई सवालों के जवाब मिल गए हैं।
तुनिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया
20 साल की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने आखिरकार आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया? इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है। इसी बीच एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस का निधन दम घुटने की वजह से हुआ है। फांसी लगाने के बाद दम घुटने के कारण तुनिशा की मौत हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। चार-पांच डॉक्टरों की मौजूदगी में एक्ट्रेस का पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान इसकी वीडियोग्राफी भी की गई। तुनिशा की मौत के बाद उनके प्रेग्नेंट होने की अफवाहें भी उड़ रही थीं। लेकिन प्रेग्नेंसी की खबरों को पुलिस सूत्रों ने खारिज कर दिया है।
एक्ट्रेस की मौत पर काम्या पंजाबी ने क्या कहा
तुनिशा की मौत की खबर सुनकर सभी सदमें में हैं। बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अभिनेत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आज की पीढ़ी को क्या हो गया है? अपनी दिक्कतों, अपनी परेशानियों से सामने करने के लिए थोड़ी तो हिम्मत रखो। इतनी आसानी से जिंदगी को क्यों छोड़ देते हो? इतने कमजोर क्यों हो? प्लीज ऐसा कठोर कदम उठाने से पहले अपने माता-पिता के बारे में सोचें, प्लीज उन्हें कुछ महत्व दें वे भी मौत से ज्यादा कष्ट भोगते हैं।’
कब होगा तुनिशा का अंतिम संस्कार
तुनिशा के मामा पवन शर्मा ने बताया था कि निशा शर्मा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को मीरा रोड इलाके में किया जाएगा। वहीं शीजान खान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल एक्टर चार दिन की पुलिस रिमांड पर हैं।