श्रीलंका के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच पंतगों के स्टेडियम में गिरने के नाम रहा। मैच के  दौरान एक नहीं बल्कि दो दो बार पंतग स्टेडियम में आकर गिरी। भारतीय टीम चाहे विकेट गिराने में सफल नहीं रही हो लेकिन दोनों बार पतंगों को थामने में जरा देर नहीं लगी। पहली बार पतंग कप्तान कोहली के पास गिरी। कोहली ने ना सिर्फ मांझे से पतंग उठाई बल्कि उनसे स्टेडियम में खडे़ होकर उड़ाते दिखे। कुछ पल के लिए सही विराट मैच छोड़कर पतंगबाजी कर रेह थे। विराट पतंग को स्टेडियम से ही उड़ाने की कोशिश करते नजर आए। दूसरी बार पतंग सीमा रेखा पर खड़े रोहित शर्मा के पास जाकर गिरी रोहित ने पतंग उठाकर बाउंड्री पर खड़े स्टॉफ को पकड़ा दिया। जो पतंग को बाहर ले गए। दिल्ली में पतंगबाजी का काफी क्रेज है जिसकी झलक आज मैच के दौरान दिखी।

वहीं अगर मैच की बात करें तो भारत ने श्रीलंका के सामने दूसरी पारी में 410 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। श्रीलंकन बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा (नाबाद 119) और पहला मैच खेल रहे रोशेन सिल्वा (नाबाद 70) की शानदार संघर्षपूर्ण पारियों के दम पर श्रीलंकाई टिम दिन खत्म होने तक सिर्फ पांच विकेट के नुकसान पर क्रीज पर जमी रही। जिसके चलते तीसरा मैच ड्रॉ हो गया हालांकि भारत 1-0 से सीरीज जीतने में सफल रहा। भारत लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीत कर ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर चुका है।

https://www.jansatta.com/trending/