T20 World Cup Qualifier 2020 Live Cricket Score Streaming Online, Scotland vs Kenya Live Cricket Score Streaming: स्कॉटलैंड और केन्या के बीच आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप क्वालिफायर 2019 का 8वां मैच खेला जाएगा। ग्रुप ए में होने वाला यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। स्कॉटलैंड और केन्या की कोशिश इस मैच में जीत दर्ज करने की होगी। स्कॉटलैंड और केन्या दोनों ही टीमों का टी 20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 का शुरुआत खराब रहा है। सिंगापुर ने स्कॉटलैंड को बेहद करीबी मुकाबले में अंतिम ओवर में हराया था। वहीं केन्या की शुरुआत भी हार के साथ हुई।

दुबई में होने वाले इस मैच में मौसम साफ रहने का अनुमान है। AccuWeather के अनुसार तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगी। इस दौरान बारिश की कोई आशंका नहीं है। दुबई में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अब तक नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में टॉस बेहद अहम होगा। टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी। इस मैदान पर अभ्यास मैच के दौरान बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल करने में कामयाब रही है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

स्कॉटलैंड– जॉर्ज मुन्से, काइल कोएट्ज़र (कप्तान), ओली हेयर्स, कैलम मैकलेओड, रिची बेरिंगटन, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), टॉम सोल / मार्क वाट, सफयान शरीफ, जोश डेवी, अलसादेयर इवांस, हमजा ताहिर।

केन्या– धीरेन गोदारा, एलेक्स ओबांडा, जसराज कुंडी, कॉलिन्स ओबुया, राकप पटेल, शेम नगोचे (कप्तान), इरफान करीम (विकेटकीपर), नेल्सन ओढिम्बो, लुसियाना ओलुच, एलिजा ओटीनो, पुष्पक केराई