IND vs NZ: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के विरुद्ध बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में डक पर आउट हो गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में वो 38वीं बार क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलकर जीरो पर आउट हुए। वैसे तो विराट कोहली डक पर आउट होने के मामले में ओवरऑल भारत की तरफ से तीसरे बल्लेबाज बने, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डक पर आउट होने वाले टॉप 7 बल्लेबाजों की लिस्ट में कौन-कौन हैं और इसमें भी पहले स्थान पर कौन हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में डक पर आउट होने वाले टॉप 7 बल्लेबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट में डक पर आउट होने वाले टॉप 7 भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जो 596 पारियों में 38 बार आउट हो चुके हैं जबकि दूसरे नंबर पर तेंदुलकर हैं जो 782 पारियों में 34 बार शून्य पर आउट हुए थे। वहीं 513 पारियों में 33 बार शून्य पर आउट होकर रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं जबकि 430 पारियों में 31 बार जीरो पर विकेट गंवाने वाले वीरेंद्र सहवाग चौथे नंबर पर हैं। लिस्ट में गांगुली 5वें नंबर पर हैं जो 484 पारियों में 29 बार तो वहीं छठे नंबर पर मौजूद युवराज सिंह 388 पारियों में 26 बार डक पर आउट हो चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे ज्यादा भारत के लिए 0 पर आउट होने वाले टॉप 7 बल्लेबाज
38 – विराट कोहली (596 इनिंग्स)
34 – सचिन तेंदुलकर (782 इनिंग्स)
33 – रोहित शर्मा (513 इनिंग्स)
31 – वीरेंद्र सहवाग (430 इनिंग्स)
29 – सौरव गांगुली (484 इनिंग्स)
26 – युवराज सिंह (388 इनिंग्स)
हरभजन से आगे निकले कोहली
भारत की तरफ से ओवरऑल सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर आ गए। कोहली के साथ ऐसा 38वीं बार हुआ जबकि हरभजन सिंह 37 बार डक पर आउट हुए थे। वहीं इस लिस्ट में जहीर खान पहले स्थान पर हैं जो 43 बार शून्य पर आउट हुए थे। दूसरे नंबर पर इशांत शर्मा हैं जिनके साथ 40 बार ऐसा हो चुका है। 33 बार डक पर आउट होकर रोहित शर्मा इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं।
सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी
43 – जहीर खान
40 – इशांत शर्मा
38 – विराट कोहली
37 – हरभजन सिंह
35 – अनिल कुंबले
34 – सचिन तेंदुलकर
33 – रोहित शर्मा
