India vs West Indies Test Series Live Telecast आईपीएल और WTC Final खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज टूर की तैयारी कर रही है। भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा और करीब एक महीने तक चलेगा। इस दौरे पर भारत दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध होगी। जी हां, अभी तक जिओ सिनेमा पर आईपीएल की फ्री स्ट्रीमिंग का फायदा उठा रहे फैंस को अब भारत वेस्टइंडीज टूर का प्रसारण भी इसी प्लेटफॉर्म पर मिलेगा और वह भी बिल्कुल फ्री में।

सात भाषाओं में होगा मैचों का प्रसारण

जिओ सिनेमा ने गुरुवार को भारत के वेस्टइंडीज दौरे के डिजिटल राइट्स प्राप्त कर लिए, जो अभी तक डिज्नी+ हॉटस्टार के पास थे। जिओ सिनेमा पर इस सीरीज का प्रसारण अंग्रेजी, हिंदी, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सहित सात अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा। TATA IPL 2023 के सभी रिकॉर्ड तोड़ने के बाद जिओ सिनेमा दर्शकों की संख्या को बरकरार रखने के लिए फैंस को फ्री में क्रिकेट का प्रसारण देना जारी रख रहा है। दर्शकों को जिओ सिनेमा पर इन मैचों की स्ट्रीमिंग किसी भी अन्य नेटवर्क इस्तेमाल करने पर भी मिलेगी। बस उन्हें अपने मोबाइल में यह ऐप इन्सटॉल करना होगा।

भारत-वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल

  • भारत के वेस्टइंडीज टूर का पूरा शेड्यूल एक महीने पहले जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के मुताबिक, दौरे की शुरुआत दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगी। सीरीज का पहला टेस्ट 12 जुलाई से खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से शुरू होगा।
  • टेस्ट सीरीज के बाद 27 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी। इसका पहला मैच 27 को तो दूसरा 29 जुलाई को होगा और आखिरी वनडे 1 अगस्त को खेला जाएगा।
  • इसके बाद टी20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होगी, जिसके मैच 3,6,8,12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे।

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 से 24 जुलाई के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला 100वां टेस्ट होगा।