मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह को रिटायर हुए काफी समय हो गया है, लेकिन उनकी दोस्ती आज भी वैसी ही जैसी टीम इंडिया के लिए खेलते वक्त थी। युवराज सिंह अपने यार के शहर प्रयागराज घूमने के लिए पहुंचे हैं। मोहम्मद कैफ ने इंस्टग्राम पर युवराज सिंह के साथ पोस्ट फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। फोटो में युवराज को कैफ की फैमिली के साथ देखा जा सकता है। एक वीडियो फ्लाइट का है, जिसमें युवराज को कैफ प्रयागराज के बारे में बताते हैं। वह कहते हैं कि संगम में डुबकी लगाने से पाप धुलता है।

वीडियो में मोहम्मद कैफ बताते हैं कि युवराज सिंह उनसे इलाहाबाद के बारे में जानना चाहते हैं। फिर वह युवी से पूछते हैं कि वो इलाहाबाद के बारे में क्या जानते हैं? युवराज कहते हैं, ” इलाहाबाद के बारे में यही जानते हैं कि हमारे साथ एक अंडर-19 का प्लेयर था। हमारा इंडिया अंडर 19 का कैप्टन वो इलाहाबाद से था। उसके साथ हम इंडिया खेले और नेटवेस्ट फाइनल में हमने एक अच्छी पारी खेली। हमारे इलाहाबादी दोस्त ने हमको मैच जिताया। अपने को इलाहाबाद का इतना ही आइडिया। अमिताश बच्चन, इलाहाबाद से हैं। ”

संगम में डुबकी लगाने से पापों का प्याश्चित होता है

फिर युवराज सिंह से मोहम्मद कैफ पूछते हैं और क्या जानते हो? फिर बताते हैं, “इलाहाबाद की चाट खिलानी है आपको मुझे, इलाहाबाद में पतंगबाजी बहुत फेमस है। पतंगबाजी करानी है। इलाहाबाद में कंपनी बाग है, वहां वॉक करते हैं। हमारा बचपन वहां बिता है। वहां प्रैक्टिस करके निकले हैं।” युवराज सिंह पूछते हैं वहां वॉक कर सकते हैं? कैफ कहते हैं, “वॉक कर लेंगे। और संगम में डुबकी लगाने से पापों का प्रायश्चित होता है।” युवराज सिंह कहते हैं, “बस मेरे ही पाप हैं, बाकी सबके पाप तो धुले हुए हैं। हमारे साथ आपभी आएंगे तो अच्छा होगा।”

IPL 2025: CSK के सीईओ कासी विश्वनाथन ने किया कन्फर्म, 43 साल के MS Dhoni अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं

अंडर-19 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया तक का सफर

मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह ने अंडर-19 वर्ल्ड कप एक साथ खेला। भारतीय टीम में भी दोनों की यारी देखने को मिलती थी। प्वाइंट और कवर पर दोनों शानदार फिल्डिंग करते थे। नेटवेस्ट ट्रॉफी के अलावा कई बार दोनों से बल्लेबाजी से भारत को मैच जिताए। 2003 वनडे वर्ल्ड कप में सौरव गांगुली की अगुआई वाली टीम का हिस्सा थे। हालांकि, कैफ का करियर का जल्दी समाप्त हो गया।

Y

Y