भारत-इंग्लैंड के बीच कार्डिफ में दूसरा टी20 मैच खेला जाना है। टीम इंडिया पहला मुकाबला जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में भारत इस मैच को जीत सीरीज को कब्जाना चाहेगा। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।
बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी और वह दो मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। बोर्ड ने कहा कि बुमराह अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
भारतीय बोर्ड ने कहा, “भारत लौटने से पहले लीड्स में बुधवार को बुमराह की सर्जरी हुई। सर्जरी सफल रही है और अब वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रिहेबिलिटेशन शुरू करेंगे।” शार्दुल पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद हैं और इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं। क्रिकेट फैंस इस मैच को JioTV, SonyLiv और Airtel TV app पर देख सकते हैं। इसके लिए पहले इन एप्प पर लॉगिन करना होगा।
टीम :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्सटो, जैक बाल, जोस बटलर, सैम कुरैन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय और डेविड विले।

