IPL 2021, PBKS vs RCB Live Cricket Score Online: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14 संस्कारण का 26वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलोर को 34 रनों से हारा दिया। टॉस हारकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सामने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान 145 रन ही बना सकी।

बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली ने 35, हर्षल पटेल और रजत पाटीदार ने 31-31 रन बनाए। वहीं काइल जैमीसन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ हरप्रीत बरार ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके जबकि रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाया। रिली मेरेडिथ, मोहम्मद शमी और क्रिस जॉर्डन ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए हैं। पंजाब के लिए कप्तान लोकेश राहुल ने बेतरीन बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए। राहुल के अलावा क्रिस गेल ने 46 और हरप्रीत बरार ने 25 रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए काइल जैमीसन ने 2, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल और डेनियल सैम्स ने एक-एक विकेट लिए। सैम्स ने सिर्फ 24 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया।

Live Blog

Highlights

    22:46 (IST)30 Apr 2021
    बिश्नोई ने लगातार गेंदों पर RCB को दो झटके दिए

    बिश्नोई ने लगातार गेंदों पर RCB को दो झटके दिए हैं।  बिश्नोई की गेंद पर पहले शाहबाज और फिर सैम्स आउट होकर लौट गए हैं। 

    22:25 (IST)30 Apr 2021
    हरप्रीत बरार ने बैंगलोर को लगातार 3  झटके दिए

    हरप्रीत बरार ने बैंगलोर को लगातार 3  झटके देकर मैच पंजाब के पाले में दाल दिया है। हरप्रीत ने पहले कोहली, फिर मैक्सवेल और फिर एबी डी विलियर्स को आउट कर चलता किया। RCB ने 13 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। 

    21:45 (IST)30 Apr 2021
    मेरेडिथ ने पडिक्कल को बोल्ड किया

    बैंगलोर को पहला झटका लगा है। मेरेडिथ ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड कर दिया। मेरेडिथ के ओवर में पडिक्कल ने ऑफ स्टंप की ओर खुद के लिए जगह बनाकर बल्ला चलाया, लेकिन मेरेडिथ की गेंद की रफ्तार से चूक गए और ऑफ स्टंप उखड़ गया. इससे पिछली गेंद पर इसी अंदाज में पडिक्कल ने पॉइंट बाउंड्री के बाहर छक्का जमाया था। 

    21:01 (IST)30 Apr 2021
    लोकेश राहुल 71 और हरप्रीत 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं

    पंजाब किंग्स ने बे 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए हैं। क्रीज़ पर कप्तान लोकेश राहुल 71 और हरप्रीत 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

    20:33 (IST)30 Apr 2021
    केएल राहुल ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया

    पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने एक बेहतरीन अर्धशतक जमाया है। राहुल ने जैमीसन के ओवर की पहली गेंद को एक्सट्रा कवर्स पर छक्के के लिए भेजा और फिर एक रन लेकर 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। 

    20:16 (IST)30 Apr 2021
    लोकेश राहुल 35 और क्रिस गेल 39  रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं

    पंजाब किंग्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 1 कोई विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए हैं। क्रीज़ पर कप्तान लोकेश राहुल 35 और क्रिस गेल 39  रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

    20:02 (IST)30 Apr 2021
    गेल ने एक ओवर में 5 चौके मारे

    पंजाब की बेहतरीन शुरुआत, पावरप्ले में एक विकेट खोकर बनाए 50 रन। क्रिस गेल ने आक्रामक रुख अपनाते हुए काइल जैमीसन के एक ओवर में पाँच चौके मारे। 

    19:42 (IST)30 Apr 2021
    सैम्स का पहला ओवर अच्छा रहा

    सैम्स का पहला ओवर अच्छा रहा। ओवर की पहली ही गेंद यॉर्कर लेंथ पर थी, जिसने राहुल को चौंकाया और आखिर समय पर बल्ला लगाकर राहुल ने खुद को बचाया। सैम्स ने अगली पांच गेंदें एक ही लाइन और लेंथ पर रखते हुए बल्लेबाजों को मौके नहीं दिए। 

    19:33 (IST)30 Apr 2021
    राहुल और प्रभसिमरन क्रीज पर

    पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। केएल राहुल और प्रभसिमरन क्रीज पर उतरे हैं। आरसीबी की ओर से पहला ओवर डेनियल सैम्स डाल रहे हैं। 

    19:13 (IST)30 Apr 2021
    टीमों ने किए ये बदलाव

    RCB ने सिर्फ एक बदलाव किया है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को उतारा गया है। वहीं पंजाब की टीम ने तीन बदलाव किए हैं। टीम ने मयंक अग्रवाल, मोजेस हेनरिक्स और अर्शदीप सिंह को बाहर कर प्रभसिमरन सिंह, मंदीप सिंह और राइली मेरेडिथ को टीम में शामिल किया है।