Nep vs Zim, Nepal vs Zimbabwe 4th T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List Prediction LIVE Updates: सिंगापुर टी-20 ट्राई सीरीज 2019 का चौथा मैच आज यानी 1 अक्टूबर को इंडियन एसोसिएशन ग्राउंड सिंगापुर में नेपाल और जिम्बांब्वे के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किन रणनीतियों के साथ इस मुकाबले में उतरती हैं।
अंकतालिका के लिहाज से देखें तो नेपाल की टीम ने 2 में से एक मैच में जीत हासिल की है और वो प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर हैं। वहीं, जिम्बांब्वे ने भी एक मैच में जीत हासिल की है। नेपाल के कप्तान पारस ने पिछले मैच में कमाल का शतक जड़ा था। देखना होगा कि आज उनके खिलाफ जिम्बांब्वे किस तरह की प्लानिंग करता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः
नेपालः पारस खड़का , बिनोद भंडारी , सोमपाल कामी, आरिफ शेख, केसी करण, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लमीछाने, इशान पांडे, सुशान भारी, अबिनाश बोहरा, कुशाल मल्ला।
जिम्बांब्वेः ब्रायन चारी, रेजिस चकवा, टिमिकेन मारुमा, पीटर मूर, सीन विलियम्स , टिनोटेंडा मुतोम्बोडज़ी, रयान बर्ल, रिचमंड मुतुम्बामी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, नेविल मडज़िवा, तेंदई चतरा।

