भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपनी शादी टलने पर चल रहे लंबे समय से विवाद पर अपना खुलासा कर दिया है। उन्होंने बता दिया है कि यह शादी रद्द हो गई है। वहीं इस पर अब म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल का भी रिएक्शन सामने आया है। स्मृति की इंस्टा स्टोरी के तुरंत बाद पलाश ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा है कि वह अब इस रिश्ते से पीछे हट रहे हैं।
पलाश मुच्छल ने अपने पोस्ट में लिखा,”मैंने अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया है और मैं अपने व्यक्तिगत रिश्ते (स्मृति के साथ रिलेशनशिप) से पीछे हटता हूं। यह मेरी लिए बहुत मुश्किल था कि जिस तरह से लोग आसानी से आधारहीन अफवाहों को बल दे रहे थे उस चीज को लेकर जो मेरे लिए एक पवित्र रिश्ता था। लोगों को इस तरह से अनवेरिफाइड अटकलों और गॉसिप पर जज नहीं करना चाहिए।”
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी रद्द, भारतीय महिला क्रिकेटर ने कहा- मामला यहीं खत्म
पलाश ने अपने पोस्ट में आगे लिखा,”मेरी टीम अब सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी ऐसी सभी गलत अफवाहों और हमारे सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली चीजों के खिलाफ। सभी का शुक्रिया हमारे इस बुरे समय में हमारे साथ खड़े रहने के लिए।” इससे पहले स्मृति ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और हमारी शादी रद्द हो गई है। कृप्या दोनों परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए।
क्या था शादी टूटने का पूरा मामला?
दरअसल महिला वर्ल्ड कप के बाद से लगातार स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल का रिश्ता सुर्खियों में था। 23 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले थे। उससे पहले प्री वेडिंग सेरेमनी जैसे हल्दी, मेहंदी जैसे फंक्शनों के वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे थे। लेकिन अचानक 23 नवंबर से पहले स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने और शादी को टाल देने की जानकारी सामने आती है।
‘हर बार हमारा दिल टूटा…,’ पलाश मुच्छल से शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट
अगले ही दिन पलाश मुच्छल की एक कोरियोग्राफर के साथ चैट की कई तस्वीरें वायरल होती हैं। सोशल मीडिया पर कई अलग-अलग बातें और अफवाहें सामने आती हैं। कई लोग इस मामले पर अलग-अलग नैरेटिव लेकर आ रहे थे। इसके बाद पलाश मुच्छल हाल ही में प्रेमानंद महाराज के यहां पहुंचे थे। अब स्मृति और पलाश ने 7 दिसंबर को अपने इन पोस्ट से इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि शादी अब रद्द हो चुकी है।
