आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा मैच आज यानी कि 22 फरवरी को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में थाइलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। यह मुकाबला वेस्टइंडीज और थाइलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। पर्थ में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रही होंगी। ऐसे में दोनों की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इसका आगाज करें।
वेस्टइंडीज की बात करें तो 2016 में यह टीम चैंपियन बनी थी। पिछले सीजन भी विंडीज ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं, थाइलैंड के लिए भी यह बड़ा मौका होगा कि वह विंडीज जैसी टीम के सामने एक प्रभाव बनाएं।
वेस्टइंडीज महिला प्लेइंग इलेवनः हेले मैथ्यूज, ली-एन किर्बी, स्टैफनी टेलर, डिआंड्रा डोटिन, शेमेन कैंपबेल , चेडियन नेशन, चिनले हेनरी, आलियाह अललेनी, अनीसा मोहम्मद, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल।
थाइलैंड महिला प्लेइंग इलेवनः ट्टकन चानतम, नट्टया बूचथम, नन्नपट कोंचरोनेकाई , नारुमोल चायवाई, चानिदा सुथिरिआंग, सोरेनारिन टिप्पोच, वोंगपका लियंगप्रेशर्ट, ओन्निथा कम्फ़ोमु, रत्तु, रत्सु।

