Happy Chhath Puja 2019 Wishes Images, Status, Quotes And Messages: छठ पूजा को बहुत पवित्र त्योहारों में से एक माना जाता हैं। इस साल नहाय-खाय 31 अक्टूबर को है। छठ पूजा उत्तर भारत के लोगों के लिए बेहद खास पर्व होता है। यह त्योहार पूरे चार दिनों का होता है और कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है। नहाय खाए के दिन महिलाएं सुबह नहाने के बाद दिन में सिर्फ एक बार अनाज खाती हैं। इस दिन गेहूं की रोटी और लौकी चने की दाल बनती है। इस प्रसाद को खाने के बाद महिलाएं अगले दिन खरना का प्रसाद खाती हैं। इस नहाय खाए के शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज, कोट्स और फोटोज भेजकर विश कर सकते हैं।
1. मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो नहाय खाय का त्योहार।।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर, अनानास, नींबू और कद्दू
छठी मईया करें हर मुराद पूरी
बाटों घर-घर लड्डू
जय छठी मईया!
हैप्पी छठ पूजा


खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मनभावन सुनहरी छठ,
और मिले आपको सुख संपत्ति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार।।
छठ की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर, अनानास, नींबू और कद्दू
छठी मईया करें हर मुराद पूरी
बाटों घर-घर लड्डू
जय छठी मईया!
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
छठ पूजा का हम सब करें वेलकम।।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
सदा दूर रहो गम की परछाई से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।।
अइली छठी मइया अंगना सुहाला,
बहनिया लचकत छठी घाटे चाला हो,
बाजु भरे भरे हो सीधा झराल्या,
अइली छठी मइया।।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
कुमकुम भरे कदमों में, आए सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
छठ 2019 की शुभकामनाएं करें मेरी स्वीकार।।
छठ पूजा के महापर्व पर,
छठ मां की जय हो,
धन और समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
निसर्ग को वंदन करें
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें
छठ पूजा के शुभ अवसर पर
आओ दिल से एक दूसरे को याद करें।।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
पूरे हो आपके सारे AIM,
सदा बढ़ती रहे आपकी FAME,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले a lot of Fun and Masti,
आपको और आपके पूरे परिवा को हैप्पी छठ पूजा
छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।।
छठ नहाय खाय पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मनभावन सुनहरी छठ,
और मिले आपको सुख संपत्ति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार।।
छठ नहाय खाय पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पूजा का पावन पर्व है, सूर्य देव की पूजा का पर्व करो मिल के सूर्य देव को प्रणाम, और बोलो सुख शांति दे अपार हैप्पी छठ पूजा।
गेंहू का ठेकुए, चावल के लड्डू खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू छठी मैया करे हर मुराद पूरी बांटे घर-घर लड्डू जय छठी मैया Happy Chhath Puja
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है।
एक- खूबसूरती ..!
एक- ताजगी ..!
एक-सपना ..!
एक-सचाई ..!
एक-कल्पना ..!
एक-अहसास ..!
एक-अस्था ..!
एक-विश्वास ..!
यही है छठ की शुरुआत
हैप्पी छठ पूजा।
पूरे हो आपके सारे उद्देश्य
सादा बनी रहे आपकी प्रसिद्धि,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती
छठ पूजा की शुभकामनाएं।
रथ पे होके सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
छठ पर्व की शुभकामनाएं
आओ छठ मैया की पूजा से हम सभी पाप कर्म धो लें,
आगे कोई भूल न हो, मां से ऐसा आशीर्वाद ले लें।
हर अच्छी इच्छा सबकी मां पूरी करके जाए
ऐसा वरदान मिले कि जीवन खुशियों से भर जाए।।
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर, अनानास, नींबू और कद्दू
छठी मईया करें हर मुराद पूरी
बाटों घर-घर लड्डू
जय छठी मईया!
छठ नहाय खाय पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पूजा का पावन पर्व है, सूर्य देव की पीजा का पर्व
करो मिल के सूर्य देव को प्रणाम, और बोलो सुख शांति दे अपार
हैपी छठ पूजा!
इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों
कामयाबी चूमते रहे तेरे कदम हमेशा
छठ पूजा की बहुत बधाई हो
कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात।
सांझ का अर्घ्य करता है, जीवन में शुभ शुरुआत
सुबह के अर्घ्य के साथ, पूरी हो आपकी हर मुराद।
Happy Chhath Puja