Happy New Year 2019 Wishes Images: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत मानी जाती है। क्योंकि 31 दिसंबर को एक वर्ष का अंत होने के बाद 1 जनवरी से नए अंग्रेजी कैलेंडर वर्ष की शुरूआत होती है। इसलिए इस दिन को पूरी दुनिया में नया साल शुरू होने के उपलक्ष्य में पर्व की तरह मनाया जाता है। भारत में भी 1 जनवरी को किसी पर्व की तरह नव वर्ष मनाया जाता है। हालांकि भारत में धर्म के हिसाब से पांच बार नया साल मनाया जाता है। पंजाब में नया साल बैशाखी के दिन, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भी बैशाखी के आस-पास ही नया साल सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं महाराष्ट्र में मार्च-अप्रैल के महीने आने वाली गुड़ी पड़वा के दिन नया साल मनाया जाता है। गुजरात में इसको दीपावली के दूसरे दिन मनाया जाता है। वहीं, इस्लामिक कैलेंडर में भी नया साल मुहर्रम के नाम से जाना जाता है।
भारत में अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को और दूसरा हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को नवसंवत्सर के रूप में नव वर्ष मनाय मनाया जाता है। बता दें कि साल 2018 में 18 मार्च को नवसंवत्सर आरंभ हुआ था। इस न्यू ईयर पर आप अपने करीबियों को ग्रीट करने के लिए ये खास मैसेज, एसएमएस और इमेजेज भेज सकते हैं।

जनवरी गई, फरवरी गई,
गए सारे त्योहार!
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपके लिए 2019 का साल

भूल जाओ बीते हुए कल,
दिल में बसा लो आने वाला कल,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

नए साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा रहे आप पर मेहरबान ऊपर वाला
क्योंकि कल है नया साल आने वाला
हैप्पी न्यू ईयर 2019

इससे पहले कि पुराने साल का सूरज अस्त हो जाए,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाएं,
इससे पहले कि किसी और की दुआओं में आप शामिल हो जाएं,
हम दुआ करते हैं कि आनेवाला साल आपके लिए जबरदस्त हो जाए,
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

