दिल्ली सरकार के जलमंत्री कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल द्वारा हटाये जाने के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किये। कपिल मिश्रा ने कहा है कि वे रविवार को सुबह भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली जंग का ऐलान कर देंगे। कपिल मिश्रा ने सीएम अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ भड़के हुए अंदाज में कहा कि, ‘ मैं सरकार में इकलौता मंत्री था जिसके खिलाफ कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं था, ना ही मेरे खिलाफ सीबीआई की कोई जांच चल रही है, मैने किसी बेटी रिश्तेदार को भी पद नहीं दिया और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का भ्रष्टाचार का खुलासा किया।’ बता दें कि कपिल मिश्रा को कुमार विश्वास का करीबी माना जाता है, और कपिल मिश्रा ने आप विधायक अमानतुल्लाह विवाद में कुमार विश्वास का सपोर्ट किया था।
पार्टी ने मंत्रिमंडल में दो नये चेहरे -सीमापुरी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम और नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत को शामिल किया है । केजरीवाल नेतृत्व वाले कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या सात हो गयी है । हालांकि नए मंत्रियों को अभी कोई विभाग आवंटित नहीं किया गया है । एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मिश्रा को हटाने का फैसला किया गया । आप के 2015 में सत्ता में आने के बाद से जितेन्द्र सिंह तोमर, आसिम अहमद खान और संदीप कुमार के बाद आप से निकाले जाने वाले मिश्रा चौथे मंत्री हैं। अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को पानी का ‘‘बढ़ा हुआ’’ बिल मिलने के बाद मिश्रा को हटाया गया है । घटनाक्रम के ठीक बाद मिश्रा ने दावा किया कि वह कथित घोटाले में आप के कुछ नेताओं की संलिप्तताओं का कल ‘‘पर्दाफाश’’ करेंगे । उन्होंने कहा कि दिन में उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और कथित घोटाले के संबंध में उन्हें दस्तावेज सौंपे ।मिश्रा नेकहा, ‘‘फैसले के बारे में मुझे जानकारी नहीं दी गयी और मेरी जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने यह फैसला एकतरफा लिया। कैबिनेट या राजनीतिक मामलों की समिति :आप की फैसला लेने वाली शीर्ष इकाई: इसमें शामिल नहीं थी ।’’मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने मिश्रा के दावों को खारिज किया है । मिश्रा ने दावा किया कि दिल्ली के वह एकमात्र मं त्री थे जिनके खिलाफ सीबीआई जांच नहीं चल रही है ।उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर चुटकी लेते हुए मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने अपनी बेटी या किसी रिश्तेदार को कोई लाभ नहीं पहुंचाया। मैंने शीला :दीक्षित: के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया।’’
i am the only minister with no corruption charges. no CBI enquiry against me. किसी बेटी रिश्तेदार को पद नही दिया। शीला का भ्रस्टाचार खोला
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 6, 2017
ये मेरी पार्टी है। 2004 से आंदोलन से जुड़ा रहा हूँ।
कहीं नही जाएंगे। यहीं रहकर सफाई करेंगे। झाड़ू चलाएंगे। कूड़ा हटाएंगे
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 6, 2017
मैंने आज दिन में @ArvindKejriwal जी को भ्रष्टाचार से संबंधित कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण तथ्य दिए। कल खुलासा होगा
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 6, 2017
भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली जंग कल सुबह
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 6, 2017
massive expose on tanker scam tomorrow
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 6, 2017
शीला दीक्षित से अभी तक पूछताछ क्यों नहीं?
my letter to ACB Chief Meena pic.twitter.com/0odaAiOtAq— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 6, 2017
मैंने आज दिन में @ArvindKejriwal जी को भ्रष्टाचार से संबंधित कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण तथ्य दिए। कल खुलासा होगा
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 6, 2017

