एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई सुविधाएं लेकर आया है। अगर आपका खाता एचडीएफसी बैंक में है और आप इस बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं तो आपके पास कैशबैक और डिस्काउंट उठाने का अच्छा मौका है। यही नहीं आप अपने फ्लाइट की बुकिंग भी एचडीएफसी के कार्ड्स के जरिये कर सकते हैं और बंपर फायदा कमा सकते हैं। अगर आपको नये गैजेट्स खरीदने की आदत है तो आप एचडीएफसी का कार्ड इस्तेमाल कीजिए और ईएमआई के जरिये आईपैड खरीदिए। आइए आपको बताते हैं कि एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों कौन कौन से फायदे दे रहा है।

EMI पर खरीदिए आईपैड, कैशबैक भी मिलेगा

अगर आप आईपैड खरीदने की सोच रहे हैं और पैसे की कुछ किल्लत है तो टेंशन की कोई बात नहीं है। आप एचडीएफसी के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर ईएमआई के जरिये आईपैड खरीद सकते हैं इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं है, उलटे HDFC आपको 3000 रुपये तक का कैशबैक देगा। ये ऑफर 17 मई तक वैलिड है।

कार्ड्स से जमा कीजिए स्कूल फी

अगर आपके बच्चे स्कूल या किसी दूसरे शैक्षणिक संस्थान में पढ़ते हैं तो आप Hdfc debit card के जरिये इनके फी का भुगतान कर 5 फीसदी तक कैशबैक पा सकते हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड से फी का भुगतान करते हैं तो आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे। इन रिवॉर्ड प्वाइंट्स को आप रिडीम कर सकते हैं। एचडीएफसी ने अपने वेबसाइट पर ऐसे शैक्षणिक संस्थानों की सूची दी है।

 

फ्लाइट बुकिंग पर कैशबैक का ऑफर

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को फ्लाइट बुकिंग पर भी ऑफर दे रहा है। अगर आप अपनी जर्नी की फ्लाइट की बुकिंग मेक माइ ट्रिप वेबसाइट के जरिये करते हैं और भुगतान के लिए HDFC के कार्ड्स या नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप 800 रुपये का कैशबैक पा सकते है। यहीं नहीं होटल्स और बस की बुकिंग पर भी HDFC की ओर से कैशबैंक दिया जा रहा है।

देखिए वीडियो

एप से बुकिंग पर पाइए बंपर छूट

अगर आप अपने फ्लाइट की बुकिंग यात्रा डॉट कॉम अथवा यात्रा एप से करते हैं तो और टिकट की बुकिंग के लिए पैसे Hdfc debit या Credit card से भुगतान करते हैं तो आप 500 रुपये से 1100 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इन सारे ऑफर की डिटेल जानकारी या एचडीएफसी के वेबसाइट पर पा सकते हैं। एचडीएफसी ने इन ऑफर के साथ कुछ शर्तें भी लगाई हैं, इन ऑफर का लाभ उठाने से पहले इन शर्तों को जान लेना बेहतर होगा।