‘News 18’ पर क डिबेट शो के दौरान एंकर अमिष देवगन ने कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से पूछा कि कांग्रेस पार्टी को साल 2021 से क्या उम्मीद है…क्योंकि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाला है और किसानों का आंदोलन भी चल रहा है, इसपर आपका क्या कहना है? इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता ने सबसे पहले सभी को नववर्ष की बधाई दी और फिर कहा कि ‘मेरी सबसे पहली अपेक्षा है कि सियासत को छोड़कर देश की और देशवासियों की बात होगी’

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि सियासत को छोड़ कर हम किसानों की, युवाओं की, महिलाओं की, मजदूरों की और हर उस वर्ग की बात करेंगे जो इस देश का रहने वाला है और जिसके कहीं ना कहीं प्रताड़ित किया गया है, फिर चाहे वो नीतियों के जरिये किया गया हो या नियमों के जरिए किया गया हो।

किसान का ही मुद्दा ले लीजिए मैं पहली ऐसी व्यक्ति हूं और मेरी पूरी पार्टी तहे दिल से खड़ी रहेगी अगर मोदी सरकार किसानों की समस्याओं का तहे दिल से समाधान करे। दंभ औऱ अहंकार से ना सरकारें चलती हैं औऱ ना हीं नीति निर्धारण होता है। मेरी पहली अपेक्षा 2021 में रहेगी कि सरकार सवंदेनशील बने, सरकार दूरदर्शी बने, नीति निर्धारण करे औऱ समस्याओं पर फोकस करे। सरकार समस्याओं के निवारण की बात करे, सुर्खियों बटोरने की बात ना करे क्योंकि 2021 एक अहम साल है विश्व के लिए और खासकर भारत के लिए।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों ने रविवार को फिर से कहा कि जब तक कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा, वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वे लोहड़ी के दिन कृषि कनूनों की प्रतियों को जलाएंगे। दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले एक महीने से ज्यादा समय से हजारों किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की सरकार के साथ बातचीत भी चल रही है, लेकिन अभी प्रमुख मांग पर सहमति बनते हुए आसार नहीं दिख रहे हैं।