-
इरफान खान के जाने के बाद उनके बेटे बाबिल खान खुद को और पूरे परिवार को पूरी जिम्मेदारी के साथ संभाल रहे हैं। इसी के साथ वह अपने पिता के साथ बीती यादों को भी लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। हाल ही में बाबिल ने पिता इरफान का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह पानी पूरी खाते दिख रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बाबिल इंस्टाग्राम पर लगातार पिता इरफान की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। आइए जानते हैं कैसी थी पिता और बेटे की आपसी बोन्डिंग। (All Photos- Instagram)

बाबिल इरफान खुद भी लंदन से सिनेमा की पढ़ाई कर रहे हैं और पिता से भी इन्हें एक्टिंग का अनुभव मिला है। -
बाबिल और इरफान की इस तस्वीर में पिता और बेटे के बीच की गजब की बॉन्डिंग नजर आ रही है।
-
पिता के जिंदा रहते वक्त बाबिल ही इरफान का खयाल रखते थे और इरफान खान के जाने के बाद वह अपने छोटे भाई और मां सुतापा को संभाल रहे हैं। बता दें कि इरफान के अंमित वक्त में उनका पूरा परिवार उनके पास था।
-
इन दिनो सोशल मीडिया पर इरफान और बाबिला की कुछ पुरानी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
-
तस्वीर में इरफान के नन्हे बाबिल दिख रहे हैं।
-
तस्वीर एनएसडी के वक्त की है। जब इरफान थिएटर किया करते थे।
-
बेटे की तस्वीर क्लिक करते इरफान खान।