-

एक हजारों में मेरी बहना और जमाई राजा फेम गर्ल रोशनी यानी निया शर्मा जितनी इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में काम कर रही है। इस शो को स्पेन में शूट किया जा रहा है, लेकिन निया काम से वक्त निकालकर यहां काफी एंजॉय भी कर रही हैं। हाल ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं।
-
इन तस्वीरों में रिया बेहद हॉट और बोल्ड लग रही हैं। बता दें कि निया की कुछ तस्वीरों को जहां कई फैंस पसंद कर रहे हों तो कई उन्हें तरह-तरह की गालियां देकर गंदे पोस्ट भी कर रहे हैं।
बता दें कि निया शर्मा को भले ही कम लोग जानते हों लेकिन यह कोई छोटा-मोटा नाम नहीं है। निया को पिछले साल एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में कई हीरोइनों को पछाड़ तीसरे स्थान दिया गया था। इन दिनों वे खतरों के खिलाड़ी के लिए काफी मेहनत भी कर रही हैं। गौरतलब है कि बीच में उन्हें शूटिंग के दौरान चोटें भी आई थीं, जिसकी उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिस पर उन्होंने लिखा है..आपकी बॉडी घावों से भरी होती है, लेकिन दर्द नहीं होता। क्योंकि इसे आप खुशी के साथ देख रहे होते हो। -
जैसा कि स्पेन में शूट हो रहे शो खतरों के खिलाड़ी की टैग लाइन है 'पेन इन स्पेन'…जिसमें निया शानदार स्टंट करते नजर आती हैं।
-
-
बिकनी में निया…
-
निया की इस फोटो काफी पसंद किया गया
-
स्पेन में मस्ती के निया के मस्ती के पल