
जिस तरह से सनी लियोनी का रागिनी एसएमस 2 का बेबी डॉल सॉन्ग हिट हुआ था ठीक उसी तर्ज पर उनके लिए कनिका कपूर ने एक और सॉन्ग को अपनी आवाज दी है। जिसमें उन्हें बेबी डॉल से चायनीज सुपर गर्ल बना दिया गया है। ऐसे में एक बार फिर सनी और कनिका की जोड़ी मैरिज सीजन में गर्ल फ्रॉम चायना सॉन्ग के जरिए डीजे पर धमाल मचाने वाली हैं। बता दें कि हाल ही सनी लियोनी एक वीडियो सॉन्ग गर्ल फ्रॉम चायना रिलीज हुआ है, जिसमें वे जादूई परी की तरह उड़ती हुई नजर आ रही हैं। आगे की स्लाइड में आप सॉन्ग में सनी की उन सभी हरकतों को देखेंगे जिसे वे वीडियो सॉन्ग में फिल्मा रही हैं। (Pic- Youtube) 
सॉन्ग में दिल दोस्ती डांस के फेम शांतनु महेश्वरी हैं, जिसके लिए सनी चायनीज की सुपर डॉल बन जाती हैं। इस सॉन्ग में सनी शांतनु के सारे काम करती हैं। (Pic- Youtube) -
सॉन्ग में शांतनु को ब्रेकफास्ट में केला खिलाती सनी लियोनी। (Pic- Youtube)
-
शातंनु के लिए दूध को ठंडा करती सुपर गर्ल।(Pic- Youtube)
-
शाम को शांतनु को अपने हाथों से दूध पिताली भीं है। (Pic- Youtube)
-
बाथरूम में शातंनु को नहलानी सनी लियोनी। (Pic- Youtube)

इतना ही नहीं सनी शांतु का इस बड़े इंजेक्शन से ट्रीटमेंट करते भी नजर आती हैं। (Pic- Youtube) -
यहां तक ये सुपर गर्ल शांतनु को जिम में एक्सासाइज भी करवाती हैं। (Pic- Youtube)