-
बॉलीवुड में अपने एक्शन के लिए जाने जाने वाले टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी कई मौको पर साथ दिखते हैं। दोनों एक दूसरे के कितने करीब हैं आप इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि दिशा पटानी के पैर की चोट भी उन्हें टाइगर से मिलने से नहीं रोक सकी। टाइगर को अपने परिवार के बहुत करीबी माना जाता है। टाइगर के मुश्किल समय में उनकी मां और उनकी बहन उनके साथ खड़ी दिखती हैं।(Source: Photo by Varinder Chawla )
-
दिशा पटानी का हॉट अंदाज उन्हें दूसरी एक्ट्रेस से अलग बनाता है। उनकी चेहरे की मुस्कुराहट किसी का भी दिल जीत लेती है। Source: Photo by Varinder Chawla )
-
स्पाइडर मैन की स्क्रीनिंग पर टाइगर के साथ उनकी मां, आयशा श्रॉफ और बहन कृष्ण श्रॉफ के अलावा दिशा पटानी भी नजर आईं। (Source: Photo by Varinder Chawla )
-
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के उभरे सितारे हैं। उनकी एक के बाद फिल्म हीट हो रही है। इंडियनएक्सप्रेस.कॉम से बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं बचपन से ही स्पाइडर मैन का फैन रहा हूं। यह मेरे लिए आधे सपने के पूरे होना जैसा है। (Source: Photo by Varinder Chawla )
-
टाइगर श्रॉफ की खूबसूरत गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी पैर में चोट लगने के बावजूद उनके साथ दिखती हैं। बता दें हाल ही में दिशा ने एक फोटोशूट भी कराया है, जिसके कारण वो काफी सुर्खियों में हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla )
-
दूसरे बॉलीवुड सितारों की तरह टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी भी अपने रिश्तों को छुपाने की कोशिश करते हैं। लेकिन प्यार को छुपाना आसान नहीं। (Source: Photo by Varinder Chawla )