-
जोधा अकबर देश की अब तक की बनी महंगी फिल्मों में शुमार रही है। इस फिल्म का सेट से लेकर स्टार्स के कपड़े तक पर खूब खर्च हुआ था। खास बात ये है कि इस फिल्म के मात्र एक सीन के लिए 100 से ज्यादा हथनियों का ऑडिशन तक लिया गया था।
-
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा-अकबर से जुड़ा एक किस्सा शेयर फिल्म निर्माता सुनीता गोवारिकर किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि फिल्म में 100 हाथिनियों का ऑडिशन लिया गया था।
-
सुनीता ने बताया था कि फिल्म के एक सीन में आशुतोष ने 100 हथनियों की डिमांड की थी। इस बात से वह हैरान थीं और इसकी वजह पूछने लगीं। आशुतोष ने तब बताया कि बड़ी संख्या में हथनियों को लेने विजुअल इफेक्टस का खर्च कम होगा।
-
वहीं हाथी की जगह हाथिनों को लेने की वजह बताई की हाथी गुस्सैल होते हैं और सुरक्षा को मद्देनजर हथनियों को रखना ठीक रहेगा।
-
सुनीता का कहना था कि एक साइज की 100 हथनियां चाहिए थीं और हथनियों के झुंड के आगे खड़े हुए आशुतोष एक-एक हाथिनों का नाम लेकर बुला रहे थे और हाथिनें अपना नाम सुनकर आगे बढ़ रही थीं।
-
इस फिल्म का सेट तैयार करने में ही 12 करोड़ रुपए लग गए थे। जब फिल्म रिलीज हुई थी तब इस फिल्म ने इससे कई गुना ज्यादा पैसे कमा लिए थे।
-
बता दें कि फिल्म के सेट ने इस फिल्म को इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया है। Photos: Social Media